Trending Video In Hindi: हमने अक्सर लोगों को शराब पीने के बाद पुलिस से नजर चुराते और बचने की हर कोशिश करते देखा है. वहीं लोगों को किसी मुसीबत में फंसने पर ही पुलिस को कॉल करते और उनसे मदद मांगते देखा है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शराबी को नशे में धुत होने के बाद पुलिस को आजमाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.


आमतौर पर कई बार छोटे बच्चों और कई लोगों को मजाक में पुलिस को परेशान करते देखा गया है. जी हां, आम इंसान भी कई बार पुलिस को परेशान करने में कामयाब हो जाते हैं. ऐसा तब होता जब कोई इमरजेंसी में इस्तेमाल किए जाने वाले नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लेता है. ऐसे में कई बार देखा गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तेजी से रिस्पांस करती है. और मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर पुलिस ठगा हुआ सा महसूस करती है.






फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शऱाबी को नशे की हालत में देखा जा रहा है, जो कि नशे की हालत में सिर्फ यह देखने के लिए कि पुलिस उसे बचाने के लिए आती है या नहीं, उसने हरियाणा पुलिस के डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया. जिसके बाद उसकी बताई हुई लोकेशन पर कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद उसने बताया कि वह सिर्फ चेक करने के लिए पुलिस को बुलाया था.


वीडियो को देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. वहीं पुलिस के तुरंत एक्शन लेने पर हर कोई पुलिस की सराहना भी कर रहा है. इस वीडियो को IPS अधिकारी पंकज नैन ने ट्वीट करते हुए लिखा 'पीने के बाद जनता को पुलिस की याद आती है. 2 दिन से पुलिस की गाड़ी नहीं दिखी तो 112 पर फोन मिला लिया. घटना पंचकूला की है' इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी का कहना है कि पहले से ही पुलिस संसाधन काफी कम हैं, ऐसे में उनका दुरुपयोग बिल्कुल भी नहीं करें.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: शादी के बाद की रस्मों में दूल्हे से ससुराल में हाथों से लड़ पड़ी नई नवेली दुल्हन! पहले ही दिन हुआ कुछ ऐसा


Watch: मां-बेटे का इससे प्यारा वीडियो नहीं देखा होगा, गरीबी भी नहीं आई आड़े