बेरहम पिता ने बेटी को उल्टा लटकाकर की बेल्ट से पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पिता ने अपनी बेटी को रस्सी से उल्टा लटकाकर बांधा हुआ है, जिसकी उसने बेल्टों से बेरहमी से पिटाई की है.
Trending Video: माता पिता गलती करने पर डांटते भी हैं और कभी कभी वो अपने बच्चों पर बल प्रयोग भी करते हैं. बच्चों के साथ मारपीट करना कोई अच्छा काम नहीं है, लेकिन उन्हें सुधारने के लिए कई बार मां बाप हाथ उठा ही देते हैं. लेकिन कैसा हो कि बच्चों को मारते हुए मां या फिर बाप बेरहम बन जाए, और इतना मारे कि बच्चे की जान पर बन आए. यकीनन ये जानकर ही आपका खून खौल उठेगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में क्रूर बाप का चेहरा देखने को मिला है, जहां बाप ने अपनी मासूम बेटी को रस्सी से उल्टा लटका कर इतना मारा कि वो अधमरी हो गई.
शराबी पिता ने बेटी को उल्टा लटकाकर की मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप चौंक उठेंगे. शराब के नशे में धुत एक शख्स ने अपनी बेटी को तार पर रस्सी बांधकर उल्टा लटकाया हुआ है और उसे इतना मारा है कि वो बेहोशी की हालत में जा चुकी है. उसके जिस्म पर पिटाई के निशान हो चुके हैं और अब उसे दर्द का अहसास होना भी बंद हो गया है, क्योंकि बेल्ट की चोट से उसके शरीर में सन्नाहट दौड़ गई है. वीडियो में एक शख्स लड़की के पिता को डांटते हुए उसे नीचे उतारने को कह रहा है. इस दौरान बच्ची रस्सी से उल्टी लटकी हुई दिखाई दे रही है. मामला ललितपुर के बार थाना क्षेत्र के धमना गांव का बताया जा रहा है.
UP: Man Hangs Daughter Upside Down With Rope & Beats Her In Lalitpur; Arrested After Shocking Video Goes Viralhttps://t.co/qRtOEo0sqD
— Shailesh Dubey (@Shailes95349474) October 12, 2024
By Free Press Journal via Dailyhunt
यह भी पढ़ें: हरियाणा फतह के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी एक किलो जलेबी, यूजर्स बोले- अरे यार पेमेंट तो कर देते
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी पिता जिसका नाम गोविंद दास पुत्र हुकुम सिंह है को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर थाना बार में इसके खिलाफ मुकदमा चलाया गया है. पुलिस का कहना है कि शख्स शराबी किस्म का है और नशे की हालत में मारपीट करता है. शख्स को थाने में बैठाकर जरूरी कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मां का नाम सनी लियोनी और बाप इमरान हाशमी, बिहार के इस लड़के का फॉर्म देखकर नहीं रुकेगी हंसी
ललितपुर पुलिस की प्रतिक्रिया आई सामने
थाना बार क्षेत्रान्तर्गत पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ मारपीट करने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी तालबेहट की बाइट । pic.twitter.com/4Gekmosu2V
— LALITPUR POLICE (@lalitpurpolice) October 12, 2024
पोस्ट को Shailesh Dubey नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है. वीडियो के वायरल होने के बाद ललितपुर पुलिस ने भी अपना एक बयान जारी कर घटना पर प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा यूजर्स का कहना है कि कन्याओं को पूजने के दिनों में ये कन्याओं के साथ कैसे कैसे कृत्य किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जंगल में सफारी के दौरान तेंदुए ने पर्यटकों की गाड़ी पर लगाई छलांग, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो