Video: शराब के नशे में मछली के बजाए पकड़ लिया अजगर, गर्दन को जकड़ हालत कर दी खराब
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वयारल हो रहा है. इसमें एक शख्स की गर्दन पर अजगर को लपेटा हुआ देखा जा रहा है. शख्स ने नशे की हालत में मछली के बजाए अजगर को पकड़ लिया था.
Viral Video: शराब (Liquor) के नशे में कई बार लोगों को ऐसी हरकत करते देखा जाता है. जिससे उनके परिवार वालों को शर्मिंदा होने पड़ जाता है. वहीं कई मौकों पर शराबी शख्स नशे में खुद के लिए ही मुसीबत खड़ी कर लेता है. आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई वीडियो देखे जाते हैं. जिनमें शराब के नशे में चूर लोगों को नाली के किनारे पड़े होने के साथ ही सड़कों पर सोते देखा जाता है.
फिलहाल इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं. वहीं कुछ शराबियों ने तो शराब को हाथ लगाने से तौबा कर ली है. वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स को अजगर की पकड़ में फंसे देखा जा रहा है. बताया जा रहा है शख्स ने शराब के नशे में अजगर को छेड़ दिया, जिससे घबरा कर अजगर ने शख्स की गर्दन और सिर को ही अपना निशाना बना लिया.
झारखंड के गढ़वा जिले में एक शख्स ने जहां शराब के नशे में मछली पकड़ने के दौरान अजगर को पकड़ लिया. इसके बाद अजगर ने शख्स की गर्दन को इतनी बुरी तरह से जकड़ा कि शख्स की हालत ही खराब हो गई.#TrendingNow #Trending #TrendingNews pic.twitter.com/lJWEQGlaKd
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 10, 2022
नशे में अजगर को पकड़ा
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि झारखंड के गढ़वा जिले में एक शख्स शराब के नशे में मछली पकड़ने नदी के किनारे पहुंच गया. जहां उसने नशे की हालत में मछली को छोड़ अजगर को पकड़ लिया. जिसके बाद अजगर ने खुद को बचाने के लिए शख्स की गर्दन को इतनी बुरी तरह से जकड़ा कि शख्स की हालत ही खराब हो गई.
कड़ी मशक्कत से कराया गया आजाद
फिलहाल वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि अजगर ने शख्स की गर्दन को काफी बूरी तर से जकड़ लिया है. वहीं स्थानीय लोग शख्स को बचाने के लिए अजगर को उसके शरीर से दूर करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने शख्स को अजगर के शिकंजे से आजाद करा उसे बचा लिया.
यह भी पढ़ेंः
Video: महंगी कार में कुत्ते को बंद कर भूल गया मालिक, गरीब बच्चे ने बुझाई प्यास