गरबा से लौट रही मां बेटी पर शख्स ने किए भद्दे कमेंट्स! पुलिस का नाम लेते ही हो गया रफू चक्कर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दिल्ली का बाताया जा रहा है, जहां पर गरबा से लौटते वक्त देर रात एक मां बेटी का सामना शराबी शख्स से हुआ. यह शख्स मां के साथ वापस लौट रही बेटी को काफी देर तक घूर रहा था.
Trending Video: सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जिन्हें देखकर आपको गुस्सा आता होगा, तो किसी वीडियो को देखकर आपको लगता होगा कि ये क्या बला है इससे तो हंसी ही नहीं रुक रही. कुल मिलाकर हंसी और गुस्सा दिलाने वाले वीडियो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे. लेकिन आजकल जमाना हाइब्रिड हो गया है, जहां हर चीज हाइब्रिड है तो वहीं वीडियो के कंटेंट भी आजकल हाइब्रिड हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर आपको हंसी और गुस्सा एक साथ आ जाएगा.
शख्स ने लड़की पर किए भद्दे कमेंट!
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दिल्ली का बाताया जा रहा है, जहां पर गरबा से लौटते वक्त देर रात एक मां बेटी का सामना शराबी शख्स से हुआ. यह शख्स मां के साथ वापस लौट रही बेटी को काफी देर तक घूर रहा था इसके बाद उस पर भद्दे कमेंट्स करने लगा. जब विरोध करते हुए उससे रोका गया तो वो छेड़ने की बात से साफ इनकार करने लगा. इस पर महिला ने उसे चप्पल से पीटने की धमकी दी और कहा कि वो पुलिस बुला लेगी. लेकिन शख्स छेड़ने की बात से लगातार इनकार करता रहा. इसके बाद जब महिला ने पुलिस को कॉल लगाया तो शख्स वहां से दुम दबाकर तेजी भाग निकला.
This Guy Ran Away After Passing Filthy Comments on Mom-Daughter duo who were Returning from Garba Night
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 12, 2024
pic.twitter.com/CeFiCOcf8N
यह भी पढ़ें: जंगल में सफारी के दौरान तेंदुए ने पर्यटकों की गाड़ी पर लगाई छलांग, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो
गरबा से लौट रही थी लड़की
गरबा से लौट रही सोनिया नाम की लड़की जो इस घटना से पीड़ित थी ने सोशल मीडिया पोस्ट से बताया कि हम एक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल रहे थे तो मुझे हमारे पीछे चल रहे एक शख्स ने माल कहकर पुकारा. उसके कानों में ईयर फोन लगे थे तो हमें लगा कि वह फोन पर बात कर रहा है, लेकिन जैसे ही हम एंट्री गेट पर पहुंचे तो उसने मुझे सामने से कहा कि ये मैडम तो कमाल लग रही है. इसके बाद हमने मेट्रो स्टाफ से हेल्प ली लेकिन किसी ने हमारी बात ही नहीं सुनी. इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने शख्स को रोका.
This is what happened yesterday . And some people are saying feminism and all ki wo ladka thik tha. Just have a reminder you all will have a girl child in future. Aap log real aur fake mei farak karna smjhiye. Fake b hote hai i know but mai keh Rahi hu aap log aake dekho bus ye… pic.twitter.com/NlFvXdeIqd
— sonia (@sonia72761175) October 12, 2024
यह भी पढ़ें: मां का नाम सनी लियोनी और बाप इमरान हाशमी, बिहार के इस लड़के का फॉर्म देखकर नहीं रुकेगी हंसी
यूजर्स ने किए कमेंट्स
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 81 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या सबूत है कि आदमी की गलती है. एक और यूजर ने लिखा...कभी कभी औरतें भी हद कर देती हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों को तो तुरंत पकड़ कर जूते लगाने चाहिए.
यह भी पढ़ें: हरियाणा फतह के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी एक किलो जलेबी, यूजर्स बोले- अरे यार पेमेंट तो कर देते