Viral Video: फोटो क्लिक कराने के लिए शराबी शख्स ने गले में लपेट लिया अजगर, फिर जो हुआ...
Trending Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि शराबी अजगर के पास जाता है और उसे गर्दन में लपेट लेता है. इसके बाद वह आसपास मौजूद लोगों से उसकी फोटो खींचने को कहता है.
![Viral Video: फोटो क्लिक कराने के लिए शराबी शख्स ने गले में लपेट लिया अजगर, फिर जो हुआ... drunken man wrapped a python around his neck to get a photo clicked watch video Viral Video: फोटो क्लिक कराने के लिए शराबी शख्स ने गले में लपेट लिया अजगर, फिर जो हुआ...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/26/203266e801452e3fdc67d32502c7fdd61698301333424208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: शराब के नशे में शराबी अक्सर ऐसी हरकत कर देते हैं कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं. जहां लोग सांप के आसपास जाने से डरते हैं, वहीं, एक शराबी उसे गर्दन में लगाकर खेलने लगता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ये हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शराबी अजगर को गले में डालकर घूमने लगता है और लोगों से फोटो खींचने को कहता है. इसके बाद जो होता है वह सबको हैरान कर देता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शराबी अजगर के पास जाता है और उसे गर्दन में लपेट लेता है. इसके बाद वह आसपास मौजूद लोगों से उसकी फोटो खींचने को कहता है. लेकिन धीरे धीरे अजगर उसके गर्दन में पकड़ मजबूत कर लेता है. इसके बाद शराबी सड़क पर गिर जाता है. लेकिन वहां मौजूद शख्स उसकी जान बचाता है. यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर ये हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शराबी अजगर को गले में डालकर घूमने लगता है और लोगों से फोटो खींचने को कहता है. इसके बाद जो होता है वह सबको हैरान कर देता है. pic.twitter.com/shSEvqblDA
— Viral Baba (@user189876) October 26, 2023
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'किसी भी जानवर को छेड़ने पर वह भी उग्र हो सकता है.' एक और यूजर ने लिखा, 'शराबी की आज जान चली जाती', वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'शराब के नशे में लोग कुछ भी करते हैं.'
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)