Dubai Burj Khalifa Design: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा बेहतरीन आर्किटेक्चर (Architecture) और इंजीनियरिंग का नमूना है. विशाल गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) आज दुबई (Dubai) की पहचान बन गई है. काफी महंगे शीशों से सजी हुई इस इमारत की ऊंचाई और लग्जरी के लिए इसे पूरी दुनिया जानती है. काफी ऊंचाई के साथ महंगा खाना-पीना, इसकी सजावट और डिजाइन ज्यादातर लोगों को रोमांच से भर देता है. कोई इमारत के नीचे से इसे निहार रहा होता है तो कोई इसके ऊपर चढ़कर इसकी खूबसूरती को कैद करना चाहता है. बुर्ज खलीफा अपने डिजाइन और ऊंचाई के लिए दुनिया भर में मशहूर है लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि इसमें कई फ्लोर पर लोगों को रहने की इजाजत नहीं है.


160 फ्लोर ही रहने के लिए डिजाइन


दुबई में स्थित विशाल इमारत बुर्ज खलीफा के करीब 70 फीसदी हिस्से को ही लोगों के रहने के लिए डिजाइन (Burj Khalifa Design) किया गया है. इस गगनचुंबी इमारत का करीब 200 मीटर हिस्सा खाली पड़ा है. इस विशाल गगनचुंबी इमारत में 200 फ्लोर हैं जिसमें 160 फ्लोर ही लोगों के रहने के लिए डिजाइन किया गया है. बुर्ज खलीफा अपने लग्जरी घरों और स्विमिंग पूलों की वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र है. यहां मनोरंजन के कई साधन लोगों का काफी लुभाते हैं. लेकिन बिल्कुल अलग डिजाइन की वजह से करीब 200 मीटर का हिस्सा काफी पतला है जिसके कारण ये लोगों के रहने के लिए बहुत उचित नहीं है.


बुर्ज खलीफा में सीवेज सिस्टम की कमी


830 मीटर ऊंची इस विशाल इमारत में कई सुविधाएं हैं जो लोगों को वहां जाने के लिए मजबूर करते हैं लेकिन इस गगनचुंबी इमारत में एक चीज की कमी रह गई है. इस बिल्डिंग में सीवेज सिस्टम (Sewage System) की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. इसे दुबई के वेस्टवॉटर सिस्टम से नहीं जोड़ा गया है जिसकी वजह से इस व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े होते हैं. इस विशाल गगनचुंबी इमारत के सीवेज को हर दिन ट्रकों में भरकर बाहर ले जाया जाता है और फिर इसे डिस्पोज किया जाता है. कभी-कभी यहां ट्रकों की लंबी लाइन दिखती है जो गंदा पानी और मलबे को ले जाते हैं. सीवेज को लेकर नई व्यवस्था बनाने पर काम चल रहा है.


ये भी पढ़ें:


Watch: जयमाला के दौरान अचानक स्टेज पर पहुंच गई साली, जीजा के साथ कि ऐसी हरकत की दुल्हन भी शरमा गई


America: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस हरकत की वजह से जाम हो गया था White House का टॉयलेट, रिपोर्ट में खुलासा