Watch: दुबई के होटल ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, 54,740 ग्लास से बना दिया पिरामिड
Trending News: दुबई के पाम होटल्स ने 54,740 ड्रिंकिंग ग्लास से पिरामिड बना इतिहास रच दिया है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
![Watch: दुबई के होटल ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, 54,740 ग्लास से बना दिया पिरामिड Dubai Palm Hotel breaks world record by making 54740 glass pyramids Watch: दुबई के होटल ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, 54,740 ग्लास से बना दिया पिरामिड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/2aee366c52d02bc414e3de50b5199e60_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News in Hindi: दुबई अपनी लग्जीरियस लाइफ के लिए काफी मशहूर है. हाल ही में दुबई का एक होटल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दुबई के एक होटल ने 54,740 ड्रिंकिंग ग्लास से पिरामिड बना कर पिछला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) को तोड़कर नए साल में प्रवेश किया दिया है. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दुबई के इस होटल के कारनामे को देख कर दांतों तले अंगुलियां दबा ली हैं.
दरअसल दुबई में पाम होटल्स और वाइनरी मोएट और चंदन ने मिलकर नए साल का धमाकेदार स्वागत किया है. उन्होंने 54,740 ड्रिंकिंग ग्लास से पिरामिड बना इतिहास बनाते हुए पिछला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ड्रिंकिंग ग्लास से पिरामिड बनाने का पुराना रिकॉर्ड 50,116 ग्लास का था. 54,740 ड्रिंकिंग ग्लास से बने पिरामिड की तस्वीरें अटलांटिस, द पाम द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक अधिकारी का वीडियो भी देखा जा सकता है. जिसमें अधिकारी पाम होटल्स के ऑफिशियल्स को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड थमाते देखे जा सकते हैं. जिसमें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी ने कहा कि अटलांटिस द्वारा कुल 54,740 ड्रिंकिंग ग्लास से बने पिरामिड ने पिछले 50,116 ग्लास से बने पिरामिड के रिकॉर्ड को हरा दिया है.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बीच सड़क पर डांस कर रहे लोगों पर पुलिस ने बरसाए डंडे, वीडियो देख नहीं रूकेगी हंसी
फिलहाल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि यह एक फ्रीस्टैंडिंग तीन-तरफा ठोस पिरामिड था जो व्यावसायिक रूप से उपलब्ध पीने के ग्लास से बना था. जिसकी ऊंचाई 8.2 मीटर (26 फीट 11 इंच) थी. वहीं अटलांटिस, द पाम ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि इस 8.23 मीटर ऊंचे टॉवर को बनाने में 54,740 ग्लास कूप और 55 घंटे से ज्यादा का समय लगा था.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वाले जरूर पढ़ें यह खबर, कहीं आप भी तो फेक पेमेंट के नहीं हो रहे शिकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)