Watch: बत्तख ने बढ़ाया मछलियों की तरफ मदद का हाथ, चोंच से खिलाया अपना दाना
Trending News: इन दिनों मछलियों को दाना डालते एक बत्तख का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बत्तख अपने हिस्से का खाना भूखी मछलियों के साथ शेयर करते दिख रहा है.
![Watch: बत्तख ने बढ़ाया मछलियों की तरफ मदद का हाथ, चोंच से खिलाया अपना दाना Duck fed its food to fish with the help of its beak viral Watch: बत्तख ने बढ़ाया मछलियों की तरफ मदद का हाथ, चोंच से खिलाया अपना दाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/ab0bce083caa7448e703b3ad0741103b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News in Hindi: सोशल मीडिया पर इन दिनों बेहतरीन कटेंट वीडियो की भरमार देखी जा रही है. ऐसे में कई वायरल वीडियो भी सामने आ रहे हैं जो तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. इन सभी में बेजुबान जानवरों के ऐसे वीडियो काफी देखे जा रहे हैं, जिसे देख लोगों का दिल पिघल जा रहा है. कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं, जो समाज को कुछ अच्छी सीख देते दिखाई दे रहे हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बत्तख को अपना खाना शेयर करते देखा गया है. यह वीडियो तेजी से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल होते देखा जा रहा है. आज के समय में जब इंसान एक-दूसरे की मदद को सामने नहीं आ रहे हैं, ऐसे में बत्तख को अपना खाना मछलियों के साथ करते देखना काफी सुकून भरा एहसास दे रहा है.
View this post on Instagram
फिलहाल यह वीडियो समाज में इंसानियत का मैसेज भी देता दिख रहा है. ऐसे में इसका वायरल होना बनता है. इस वीडियो को @beautiffulgram नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 10 लाख व्यूज मिल गए हैं. वहीं इसे 35 हजार से ज्यादा लाइक भी मिले हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो यूजर्स का काफी मनोरंजन करता दिख रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Watch: तैराकी का मजा ले रहे शख्स पर मगरमच्छ ने किया हमला, वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बत्तख को तालाब में देखा जा सकता है. जहां वह एक पत्थर पर उसका खाना रखने के लिए एक जगह बनाई गई है. फिलहाल इस जगह तक पानी में रह रही मछलियों का आना संभव नहीं है. वहीं भूखी मछलियों की मदद को आगे आया यह बत्तख अपनी चोंच में दाना भरकर उसे पानी में गिराता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं. कई यूजर्स इस पर लव और हार्ट इमोजी के रिएक्शन के साथ कमेंट कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे बहुत ही प्यारा वीडियो करार दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Watch: हेलमेट पहनकर रेस्टोरेंट में घुसा लुटेरा, स्टाफ ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)