Funny Video: बत्तख ने बिल्ली को मारा चोंच तो झपट्टा मारकर किया हाल बेहाल, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी
Funny Video: एक बत्तख को बिल्ली के साथ मस्ती करने की सूझी, जिसके बाद बिल्ली ने बत्तख का वो हाल किया जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. दोनों के बीच की लड़ाई पर यूजर्स ढ्रेरों कमेंट करने लगे.
अक्सर आपने जंगल में दो जानवरों के बीच होने वाले जानलेवा लड़ाई को देखा होगा. वहीं जो लोग शौक से कुत्ते और बिल्ली पालते हैं उनके घर में भी इन दोनों जानवरों में लड़ाई होती देखी जा सकती है, लेकिन क्या आपने कभी किसी पक्षी और बिल्ली के बीच लड़ाई होते देखी है. अक्सर गांवों में बिल्ली पक्षियों के बच्चे को घोंसले से लेकर भाग जाती है. इस वीडियो में एक बत्तख और बिल्ली के बीच लड़ाई होते देखी जा सकती है. वीडियो में दोनों अलग अंदाज में लड़ाई करते नजर आ रहे हैं.
बत्तख और बिल्ली के बीच लड़ाई- Funny Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. दरअसल एक बत्तख को बिल्ली के साथ मस्ती करने की सूझी, जिसके बाद बिल्ली ने बत्तख का वो हाल किया जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बत्तख घर में सो रही बिल्ली को चोंच मार देता है. उसके बाद बिल्ली वहां से जाने लगती है. बत्तख फिर से उसके पीछे जाने लगता है और इस बार बिल्ली के सिर को अपने चोंच से दबोच लेता है. इस पर बिल्ली के मुंह से चीख निकल जाती है.
Duck fight pic.twitter.com/2MVAJlb3bk
— The Animal fight (@fightanimalss) July 9, 2023
इस पर बिल्ली ने झपट्टा मारकर बत्तख को खुद से अलग किया. उसके बाद बत्तख फिर से कई बार बिल्ली को चोंच मारने की कोशिश करता है, लेकिन बिल्ली हर बार अपने पैर से बत्तख को मारती है, जो देखने में काफी फनी लगता है. इसके बाद बत्तख फिर से बिल्ली के पैर पर चोंच मारता है, जिसके बाद बिल्ली फिर से झपट्टा मारकर उसे अलग कर देती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'इसमें कुछ फनी नहीं है क्योंकि दोनों खेल नहीं रहे हैं'.
ये भी पढ़ें: Creature From Hell: यहां मिला 'नरक का जीव' कहा जाने वाला कीड़ा, वीडियो देखने वालों के उड़े होश!