Duck Running In Marathon: जिंदगी (Life) में परेशानी कितनी भी बड़ी क्यों न हो आप कभी भी अपने आपको किसी से कम न समझें. आपको हमेशा अपने लक्ष्य (Goal) का पीछा करना चाहिए. इस बात को भूल जाइए कि आप किसी से कमजोर (Weak) हैं, बल्कि हर काम में अपना 100 प्रतिशत दीजिए. परिणाम क्या रहेंगे और दुनिया क्या सोचेगी इस बात की फिक्र किए बिना बस मेहनत कीजिए. इसी मेहनत और जज्बे को दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा वीडियो किसी इंसान का नहीं है, बल्कि एक बत्तख (Duck)का है. इस बत्तख का जज्बा देख हर कोई हैरान है. जिंदगी से निराश हो चुके लोगों को ये बत्तख एक संदेश देने की कोशिश कर रही है. इसने जो किया है वो हर किसी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.
मैरान में दौड़ी बत्तख, जीता मेडल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक मैराथन (Marathon) दौड़ का आयोजन देखा जा सकता है. मैराथन हम इंसानों के लिए होती है, लेकिन इस मैराथन में चार चांद तब लग गए जब इंसानों के बीच एक बत्तख भी दौड़ती दिखाई दी. वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि बत्तख को मेडल (Medal) देकर सम्मानित भी किया गया.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दिपांशू काबड़ा (Dipanshu Kabra) ने पोस्ट किया है. आईपीएस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'मैराथन जीतने के लिए बड़े पैर नहीं, बड़ा जज्बा होना चाहिए.' ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जान तक 4.18 लाख बार देखा जा चुका है. इसी के साथ 10 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
मैराथन में दौड़ती बत्तख को देख हर कोई हैरान है. IPS अधिकारी ने सच ही लिखा है कि जज्बा बड़ा हो तो कुछ भी किया जा सकता है. एक यूजर ने वीडियो को री-ट्वीट कर लिखा- 'उड़ान हौसलों से होती है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'बत्तख को इंसानों के साथ मैराथन दौड़ते देख काफी अच्छा लगा.'
ये भी पढे़ं- Watch: गलती या मजाक? शख्स ने CV में कुत्ते की फोटो लगाकर मांगी नौकरी
ये भी पढे़ं- Folding Umbrella Market: ट्रेन के आते ही पटरियों से हट जाता है पूरा बाज़ार, अद्भुत है ये रेल रूट