Video: सांप का शिकार करते नजर आया बत्तख, देखते ही देखते पूरा निगल लिया... देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बत्तख तालाब के पास सांप को जिंदा निगलते नजर आ रहा है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
![Video: सांप का शिकार करते नजर आया बत्तख, देखते ही देखते पूरा निगल लिया... देखें वीडियो Duck seen swallowing snake alive near pond Video: सांप का शिकार करते नजर आया बत्तख, देखते ही देखते पूरा निगल लिया... देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/e6c40467a8633732ccaf17f4af126c3d1674623500050212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Duck Viral Video: धरती पर पाए जाने वाले सबसे घातक जीवों में सांपों का नाम शुमार है. जो अपने जहर के कारण किसी भी इंसान समेत जानवर को मौत की नींद सुला सकते हैं. ऐसे में कोई भी शख्स या फिर जीव सांपों को देखते ही अपना रास्ता बदल लेता है. वहीं जहरीले होने के कारण कोई भी सांपों से भिड़ने या उन्हें मारने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है.
हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बत्तख को सांप से भिड़ते और उसे अपना शिकार बनाते देखा जा सकता है. ऐसा नजारा देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है. वहीं कई यूजर्स यह देख दंग रह गए हैं. वीडियो में एक बत्तख पानी के तालाब के पास निकले सांप को देख उससे डरकर भागने के बजाए उसे किसी कीड़े की तरह मारते नजर आया.
View this post on Instagram
सांप को नूडल्स की तरह निगला
वायरल हो रही यह वीडियो इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के पेज पर पोस्ट की गई हैं. इस वीडियो में एक बत्तख नजर आ रही है, जिसकी चोंच में लटके एक सांप को देखा जा रहा है. जिसे बत्तख किसी नूडल्स की तरह निगलते नजर आ रही है. वीडियो में बत्तख सांप को जिंदा ही निगलते दिखाई दे रही है. जिसकी शुरूआत वह सांप की पूंछ से करती है.
यूजर्स रह गए दंग
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के साथ ही सभी को हैरान कर रही है. वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स को अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में यूजर्स इस वीडियो को लूप में लगाकर देख रहे हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: पैर नहीं होने के बावजूद शख्स ने लगाई हाथों से दौड़,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)