नई दिल्लीः देशभर में गाय के गोबर का इस्तेमाल कई कामों में होता है. खाद से लेकर पूजन सामग्री में गाय का गोबर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं अब गाय के गोबर से बना हुआ उपला अब इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन भी खरीदा जा रहा है. वहीं एक शख्स ने ऐसा गाय के गोबर के उपले के साथ ऐसा अनोखा काम किया है कि वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गया है.
शख्स ने खाया गाय के गोबर का उपला
दरअसल एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के जरिए गाय के सूखे गोबर से बने उपले ऑर्डर कर मंगवाए और इसके बाद उसे खा भी लिया, जी हां आपने सही पढ़ा. शख्स ने गाय के गोबर से बने उपले को खाने के साथ ही अमेजन पर इसे रेटिंग भी दी है. वहीं इसके साथ ही अपना रिव्यू देते हुए कहा है कि इसका स्वाद बेहद खराब था. इसे खाने से वह बीमार भी पड़ गया.
ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर दिया रिव्यू
बता दें कि डॉ संजय अरोड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. जिसकी एक तस्वीर में अमेजन पर ऑनलाइन बेचा जा रहा गाय के गोबर से बना उपला दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में शख्स के रिव्यू को देखा जा सकता है.
उपला खाने से हुआ बीमार
इसमें वह कहता है कि इस उपले का स्वाद बेहद खराब है, जिसे खाने के कारण उसे लूज मोशंस की दिक्कत भी हो गई. इसके साथ शख्स ने कहा है कि कंपनी को इसके निर्माण के समय इसके स्वाद और कुरकुरेपन पर अच्छी तरह से ध्यान देना चाहिए.
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
इस स्क्रीनशॉट के सोशल मीडिया पर सामने आने के साथ ही यूजर्स इसे काफी वायरल कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स को इस पर यकीन भी नहीं हो रहा कि कोई गाय के उपले के कैसे खा सकता है. फिलहाल हवन और पूजन के लिए गाय के गोबर से बने उपले ऑनलाइन उपलब्ध हो गए हैं. आप इसे ऑर्डर करके खाने के बजाए अपने किसी भी पूजा के कार्यक्रम में इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर किया खुदाई का शुभारंभ
CM नीतीश ने राजगीर में बन रहे गुरुद्वारे का किया निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश