Trending News In Hindi: अमुमन ज्वालामुखी के फटने पर ही लावा को निकलते देखा जाता रहा है. हालांकि हाल ही में स्कॉटलैंड से कुछ तस्वीरें निकल कर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिन्हें देख सभी हैरत में पड़ गए हैं. दरअसल स्कॉटलैंड में एक खेत में आग लगी है, जिसके नीचे लावा जैसा पदार्थ बह रहा है, जिसे देख सभी की फ्रिक काफी बढ़ गई है.
स्कॉटलैंड में लगी आग ने सभी को हैरत में डाल दिया है. ज्वालामुखी के बजाय खेत में लगी आग के बाद दिख रहे लावा जैसे पदार्थ को देख इलाके में सनसनी फैली हुई है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने निवासियों को इससे दूर रहने की सलाह दी है. वहीं एक स्थानीय निवासी टॉम पैटन ने पूर्वी आयरशायर में धधकती धरती की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें भी अपलोड की गई हैं, जिसमें पिघली हुई चट्टान दिखाई दे रही है. इसे "जलता हुआ मैदान" कहते हुए पैटन ने कहा कि अधिकारियों को एक घातक घटना से पहले जल्द ही कुछ करने की जरूरत है. तस्वीरों में जमीन पर लाल रंग में तप रहे लावा को देखा जा सकता है. धुएं और लाल रंग का लावा जमीन के नीचे जलती हुई पिघली चट्टान की ओर इशारा कर रहे हैं.
फिलहाल द सन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी साइट को बंद नहीं किया गया है, जो कि स्कॉटलैंड के आयरशायर में एक पार्क में स्थित है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि घटना कथित तौर पर एक अप्रयुक्त कोयला खदान में आग लगने के कारण हुई है जो वर्षों से जल रही है.
Watch: सुकून से फिशिंग कर रहे शख्स के साथ हुआ प्रैंक, शार्क को देख निकल गई चीख
वहीं अपनी पोस्ट में पैटन ने कहा कि यह विश्वास करना कठिन था कि स्कॉटिश कोयला बोर्ड ने खतरनाक क्षेत्र को केवल तार के दो टुकड़े से घेरा था. वह आगे कहते हैं कि “मुझे समझ में नहीं आता कि यह कम से कम तीन साल से ऐसा कैसे है और इसे बुझाने का ज्यादा प्रयास अभी तक नहीं हुआ है. हो सकता है कि कोई दुर्घटना होने से पहले मीडिया का थोड़ा ध्यान देने की जरूरत हो."
Google Meet पर होगी शादी और Zomato से ऑर्डर होगा भोज, नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी वेडिंग