केक नहीं तो रोटी पर ही लगा दी मोमबत्ती, फिर मनाया बर्थडे... इमोशनल कर देगा ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर दो छोटे भाइयों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बड़ा भाई छोटे भाई का जन्मदिन मनाने के लिए केक नहीं होने पर रोटी के किनारों पर मोमबत्ती लगाए नजर आ रहा है.
![केक नहीं तो रोटी पर ही लगा दी मोमबत्ती, फिर मनाया बर्थडे... इमोशनल कर देगा ये वीडियो Due to poverty celebrated younger brother birthday by putting candle on roti केक नहीं तो रोटी पर ही लगा दी मोमबत्ती, फिर मनाया बर्थडे... इमोशनल कर देगा ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/a85b0d8d038005db2eab2b2fd0c191481678511287221212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देख यूजर्स के दिल पिघल जाते हैं. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर लंबे समय तक सभी का दिल जीतते हैं, जिसे यूजर्स लूप में देखते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दो भाइयों को साथ देखा जा रहा है. इस दौरान बड़ा भाई अपने छोटे भाई का जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहे बच्चे बेहद गरीबी में जी रहे हैं. जिसके बाद भी वह अपनी गरीबी और बेबसी में भी खुशी से जीते दिख रहे हैं. इस दौरान छोटे भाई का जन्मदिन मनाने के लिए केक नहीं मिलने पर बड़ा भाई रोटी पर ही दो मोमबत्ती लगाकर उसका जन्मदिन मनाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के दिल दर्द से भर गए हैं.
View this post on Instagram
रोटी पर मोमबत्ती लगाकर मनाया जन्मदिन
फिलहाल सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिलों में छा रहा वीडियो सभी को पसंद आ रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर एवरिथिंग अबाउट नेपाल नाम के पेज पर शेयर किया गया है. इसमें दो भाइयों को साथ में देखा जा रहा है .जिस दौरान बड़ा भाई अपने छोटे भाई को जन्मदिन विश करते हुए हाथ में रोटी लिए नजर आ रहा है. जिस पर हरे रंग की चटनी दिखाई दे रही है. साथ ही उस पर दो मोमबत्ती लगी दिख रही हैं.
यूजर्स के दिलों पर छाया वीडियो
वीडियो में यूजर्स के दिलों को कुरेद दिया है. वीडियो में दोनों भाइयों की बेबसी और गरीबी को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स की आंखें भर गई हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 हजार से ज्यादा लाइक्स और एक लाख 54 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो ने ज्यादातर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे देख यूजर्स काफी इमोशनल कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा 'खुशी के लिए पैसा कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है.'
यह भी पढ़ेंः सेल्फी प्वाइंट से 'I Love Ghazipur' में से दिल ले उड़े शरारती तत्व, आप भी देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)