जानवर के सामने आने से जिपलाइन में लगा जाम, हैरत में डाल देगा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक स्लॉथ को जिप लाइन पर लटक कर चलते देखा जा रहा है. जिस कारण जिपलाइन का आनंद ले रहे लोगों को कुछ देर के लिए रुकना पड़ जाता है.
इन दिनों एडवेंचर स्पोर्ट का क्रेज काफी बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले हर दूसरे वीडियो एडवेंचर्स स्पोर्ट के ही देखे जा रहे हैं. एडवेंचर्स स्पोर्ट का रोमांच ही उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का मुख्य कारण बनता है. हाल ही में एक ऐसा ही एडवेंचर्स स्पोर्ट वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है.
दरअसल पहाड़ों के बीच जिपलाइनिंग, एडवेंचर्स स्पोर्ट में से एक बनता जा रहा है. इसका पूरी आनंद तभी लिया जा सकता है जब बीच में कोई रुकावट न हो. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जिपलाइन के तार पर लटके एक स्लॉथ को देखा जा रहा है. जिस कारण जिपलाइन का आनंद ले रहे लोग कुछ समय के लिए रुके हुए दिखाई दे रहे हैं.
Things that happen when you take a Canopy Tour in Costa Rica 🦥🇨🇷 pic.twitter.com/AEJU0QCtyv
— Gmo_cr (@Gmo_CR) March 14, 2022
सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे स्लॉथ के कारण जिपलाइन में जाम लग गया हो. वायरल हो रहे 44 सेकंड के मजेदार वीडियो में एक बच्चे और एक आदमी को घने जंगलों से गुजरते हुए और उत्साह से जिप लाइन की सवारी शुरू करते हुए देखा जा रहा है. हालांकि, उनकी सवारी ज्यादा समय तक नहीं चल पाती और जब लड़का एक स्लॉथ से टकराता है तो उनकी यह सवारी बाधित हो जाती है.
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स का काफी प्यार मिल रहा है. वहीं जिपलाइन से स्लॉथ को कैसे हटाया गया, इसके बारे कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 5 लाख 60 हजार व्यूज मिल गए हैं. वहीं 6 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. इसके साथ ही कई अन्य यूजर्स अपने फनी रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
लंदन के स्टेशन पर बंगाली भाषा का हुआ इस्तेमाल, ममता बनर्जी ने दी प्रतिक्रिया
उल्टे पड़े कछुए की मदद के लिए आगे आया उसका दोस्त, इंसानों को सीखा रहा इंसानियत का पाठ