Trending News : स्पैम मेल ने बदल दी इस महिला की किस्मत, मिनटों में बना दिया करोड़पति
Viral News : आमतौर पर हम लोग स्पैम या जंक मेल पर ध्यान नहीं देते. जंक मेल फोल्डर में भी जाने से बचते हैं, लेकिन कभी-कभी जंक मेल किसी की किस्मत भी पलट सकता है. एक महिला को जंक मेल ने करोड़पति बना दिया.
![Trending News : स्पैम मेल ने बदल दी इस महिला की किस्मत, मिनटों में बना दिया करोड़पति Due to Spam mail a woman won 22.41 crore lottery prize in america. read this trending news Trending News : स्पैम मेल ने बदल दी इस महिला की किस्मत, मिनटों में बना दिया करोड़पति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/7d488c702fec895aed2ef2844dd7e249_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lottery News : आप अगर जीमेल (Gmail) या कोई अन्य मेल सर्विस यूज करते हैं तो स्पैम मेल (Spam Mail) या जंक मेल (Junk Mail) से परिचित होंगे. इस कैटेगरी में आने वाले अधिकतर मेल वायरस (Virus), प्रमोशनल (Promotional) या ठगी वाले होते हैं. ऐसे में लोग इस कैटेगरी के मेल को पढ़ना तो दूर, इस सेक्शन में जाना भी पसंद नहीं करते, लेकिन कभी-कभी स्पैम मेल (Spam Mail) आपको करोड़पति (Millionaire) भी बना सकता है. ये सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है. अमेरिका (America) में रहने वाली एक महिला (Women) के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है और वह स्पैम मेल की वजह से करोड़पति (Millionaire) बन गईं हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
ढूंढ रही थीं कोई जरूरी मेल
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका (America) में रहने वाली 55 वर्षीय लॉरा स्पियर्स (Laura Spears) ने कुछ दिन पहले ‘मिशिगन लॉटरी’ (Michigan Lottery) का एक टिकट खरीदा था. वह टिकट खरीदकर भूल गईं थीं. पिछले दिनों वह अपने मेल बॉक्स में एक जरूरी ईमेल (Email) खोज रही थीं. इनबॉक्स (inbox) में वह मेल नहीं मिला तो उन्होंने स्पैम फोल्डर (Spam Folder) में जाकर उसे ढूंढने का फैसला किया. उस मेल को तलाशते हुए उनकी नजर एक स्पैम/जंक मेल (Spam Mail) पर पड़ी. इस मेल में जो लिखा था, उसे देखकर उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था. कुछ देर के लिए वह दंग हो गईं.
ये भी पढ़ें : Trending News: किया हुआ वादा निभा कर सुर्खियों में आए आनंद महिंद्रा, कबाड़ से बनी जीप के बदले गिफ्ट की एसयूवी
पहले नहीं हुआ भरोसा, नंबर मिलाकर देखा
दरअसल, उस मेल में लिखा था कि लॉरा स्पियर्स (Laura Spears) ने 30 लाख डॉलर यानी करीब 22.41 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है. लोकल मीडिया (Media) को स्पियर्स ने बताया कि, ‘मेल देखकर पहले तो मुझे इस पर यकीन नहीं हुआ. क्योंकि यह जंक/स्पैम मेल था. इसके बाद मैंने अपना लॉटरी (Lottery) का टिकट निकाला और मेल में दिए गए नंबर से मिलान किया. इस दौरान दोनों नंबर सेम निकले. नंबर मैच करने के बाद मुझे भरोस हुआ कि मैं सच में मेगा मिलियन लॉटरी (Mega Million Lottery) का इनाम जीत चुकी हूं. वह कहती हैं कि अब मैं आगे से हर स्पैम मेल को ध्यान से देखूंगी. इनाम जीतने के बाद अब स्पियर्स समय से पहले रिटायरमेंट लेने की भी सोच रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)