Watch: घोड़े और गधे की दोस्ती के चक्कर में डॉगी को लगा 440 वोल्ट का झटका, यूजर्स का हंसते-हंसते बुरा हाल
Trending News: एक डॉगी को गधे और घोड़े से दोस्ती के लिए हाथ बढ़ाना काफी महंगा पड़ गया है. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसे करंट का झटका लगते देखा जा सकता है.
![Watch: घोड़े और गधे की दोस्ती के चक्कर में डॉगी को लगा 440 वोल्ट का झटका, यूजर्स का हंसते-हंसते बुरा हाल Due to the friendship of horse and donkey the dog got a shock of 440 volts Watch: घोड़े और गधे की दोस्ती के चक्कर में डॉगी को लगा 440 वोल्ट का झटका, यूजर्स का हंसते-हंसते बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/2c7385f2c8f5e5f65aa3394403a1d001_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो काफी धमाल मचा रहे हैं. जानवरों के फनी वीडियो यूजर्स को लंबे समय तक गुदगुदाने के साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं. ऐसे में लगातार हमें नए-नए वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिख रहा है, जिसमें दो डॉगी को घोड़े और गधे के ज्यादा पास जाते देखा जा सकता है. तभी वहां कुछ ऐसा होता है, जिससे कुत्ता अचानक ही दुम दबा कर पूरी स्पीड से भाग निकलता है, जिसे देख सभी की हंसी छूट पड़ी है.
पालतू डॉगी अमुमन अपने आस-पास में रहने वाले जानवरों से भी दोस्ती बनाते दिखाई देते हैं. ऐसे में सामने आए वीडियो में डॉगी को तार की फेंसिंग के पीछे खड़े घोड़े और गधे के ज्यादा पास देखा जा सकता है. वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि डॉगी अपने मालिकों के साथ एक शानदार वॉक पर निकला है, इस दौरान वह अपने पड़ोस में रह रहे दूसरे जानवरों के ज्यादा करीब जाने की कोशिश करता है.
View this post on Instagram
इसी दौरान वह अपने पड़ोसी जानवरों का विश्वास जीतने की जल्दबाजी कर बैठता है और फेंसिंग के लिए लगाए गए तार को टच कर देता है. ऐसा करते ही उसमें बह रही बिजली से उसे तगड़ा झटका लग जाता है. बिजली के झटके का स्वाद चखते ही कुत्ता चीखते हुए फुल स्पीड से पीछे की ओर भाग निकलता है. वहीं इस सब को देख रहे गधे की हंसी छूट पड़ती है.
Trending: एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर के लिए महिला को सरेआम लगाए गए 100 कोड़े, लड़के को भी मिली सजा
वीडियो में गधे को तेजी से हंसते हुए देखा जा सकता है. जिस वजह से वहां पर मौजूद कुत्ते के मालिक भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. हर कोई इसे देख अपनी हंसी नहीं रोक पाया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर @memewalanews नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देख यूजर्स अपना पेट पकड़ कर हंसने को मजबूर हो गए हैं.
Trending: चीन में अचानक लॉकडाउन लगने के बाद 'ब्लाइंड डेट' पर 4 दिन तक फंसी रही महिला, सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना अनुभव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)