Viral Video: दूल्हे के सामने ही प्रेमी के गले लगकर रोने लगी दुल्हन, दिखा ऐसा नजारा भूल नहीं पाएंगे
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन डांस कर रही है और दूल्हा थोड़ी ही दूर खड़ा है कि तभी वो अपने प्रेमी के गले लगकर रोने लगी.
![Viral Video: दूल्हे के सामने ही प्रेमी के गले लगकर रोने लगी दुल्हन, दिखा ऐसा नजारा भूल नहीं पाएंगे Dulha Dulhan Ka Video bride hugged lover in front of the groom OMG video Went Viral Viral Video: दूल्हे के सामने ही प्रेमी के गले लगकर रोने लगी दुल्हन, दिखा ऐसा नजारा भूल नहीं पाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/68c03dae3ac29cd223de47f67b39c3c51671217274732604_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज हजारों लाखों वीडियो अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. कई बार कुछ को देखकर उनकी सत्यता पर यकीन करना तक मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जो किसी को हिलाकर रख देगा.
वीडियो विवाह से जुड़ा है और इस सामान्य से नजर आ रहे वीडियो में ऐसा कुछ नजर आता है कि सहज विश्वास करना तक मुश्किल होता है. देखकर मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं. दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के करीब खड़े हैं और दुल्हन अपने ससुराल जाने वाली है. मगर तभी ब्रैकग्राउंड में हिंदी फिल्म का गाना 'तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा' प्ले होता है.
गाना बजते ही दुल्हन पूरी एनर्जी के साथ डांस करती है. उसका एक-एक डांस स्टेप खूब जबरदस्त लगता है. पास में दूल्हा भी खड़ा है जो अपनी दुल्हन का डांस देखकर मुस्कुरा रहा है. मगर तभी एक लड़के की एंट्री हुई जो दुल्हन के साथ डांस करने लगता है. देखकर लगता है कि दुल्हन भी उसे पहले से जानती है. दोनों कपल की तरह डांस करते हैं.
अब वीडियो में कुछ नजर आया जिसे भूलना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. दरअसल डांस के बीच दोनों एक-दूसरे के ऐसे गले लगते हैं कि अब दोबारा मुलाकात नहीं होगी. कुछ सेकंड बाद एक महिला दोनों को अलग कराती हैं. इधर दूल्हा बेचारा बस बेबस सा खड़ा नजर आता है.
देखिए डांस का वीडियो
View this post on Instagram
सोशल मीडिया में दुल्हन के साथ डांस कर रहे लड़के को उसका प्रेमी बताया जा रहा है. वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों लाखों बार देखा चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर kashyap_memer नाम के हैंडल से साझा किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)