यूपी में दुल्हन को किस करने पर मचा बवाल, दूल्हे की लाठी-डंडो से हुई जमकर कुटाई
Dulhe Ki Pitai: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक शादी के दौरान एक दूल्हे को दुल्हन को किस करना भारी पड़ गया. दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे और उसके परिजनों के लाठी और डंडो से जमकर कूटा.
Dulhe Ki Pitai: शादी सभी के जीवन का बेहद संजीदा मामला होती है. शादियों में अक्सर दूल्हा दुल्हन एक दूसरे के साथ अठखेलियां करते हैं. लेकिन कभी कभार इसका लेवल थोड़ा ज्यादा हाई हो जाता है. जिससे चलते लेने के देने पड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में जहां एक दूल्हे को भावना काबू न रख पाने के चलते लाठी और डंडो से पिटना पड़ा है.
यहां तक की उसकी शादी भी कैंसिल हो गई है. दुल्हन के घर वालों ने न सिर्फ दूल्हे को पीटा है. बल्कि दूल्हे के घरवालों की भी जमकर धुनाई की मामला इतना बढ़ा कि थाने पहुंच गया. सोशल मीडिया दूल्हा दुल्हन के किस के बाद की पिटाई का मामला काफी वायरल हो रहा है.
किस करने पर मचा बवाल मार मार के किया बुरा हाल
21 मई को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक शादी थी. आम शादियों की तरह यह शादी भी बड़े अच्छे तरीके से संपन्न हो रही थी. दूल्हा दुल्हन दोनों खुश नजर आ रहे थे. इसी बीच दूल्हा से अपनी भावनाएं कंट्रोल नहीं हुई और उसने स्टेज पर ही दुल्हन को किस कर दिया.
दुल्हन को यह बात बेहद नागवार गुजरी. इसके बाद बात कहा सुनी पर आई. और फिर इतने में ही दूल्हा और उसके घर वालों की दुल्हन के घर वालों ने पिटाई शुरू कर दी. दूल्हा और उसके परिजनों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.
हमले में छह लोग हुए जख्मी
हापुड़ के अशोकनगर मोहल्ले में एक परिवार की दो बेटियों की शादी एक साथ हो रही थी. बड़ी बेटी की शादी संपन्न हो चुकी थी. छोटी बेटी की शादी के दौरान दूल्हे ने छोटी बेटी को किस कर दिया. जिसके बाद उसके घर वाले भड़क गए. और दूल्हा और उसके परिजनों को लाठी डंडों से पीटने लग गए. मामले की जानकारी लगते ही तुरंत मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने दूल्हा दुल्हन दोनों पक्षों से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया.
नहीं हो पाया समझौता
हापुड़ में किस को लेकर शुरू हुए इस विवाद के चलते दूल्हा और दुल्हन दोनों को ही नुकसान उठाना बड़ा. वरमाला प्रोग्राम के दौरान मारपीट के बाद जब मामला थोड़ा शांत हुआ. तो अगले रोज दूल्हे के घर वाले दुल्हन के घर गए. जहां उन्होंने दुल्हन के घर वालों को समझने की कोशिश की. दोनों पक्षों में घंटा इस बात को लेकर बहस बाजी होती रही. लेकिन मामले का कोई हल निकल कर सामने नहीं आया. और आखिर में हार कर दूल्हे को बिना दुल्हन के ही घर वापस लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा ने क्रिकेट के मैदान में भी दिखाया कमाल, बॉलिंग देख लोग बोले- इनको IPL खिलाओ