सीएम नीतीश कुमार के समारोह में लोगों ने लूटी सरकारी मछलियां, आयोजन के दौरान मची भगदड़, देखें वीडियो
Viral Video: मछली लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग पानी के टैंक में गोता मारकर मछलियों की लूट करते हुए दिख रहे हैं. लूट इतनी भयानक थी कि वहां इस दौरान भगदड़ मच गई
![सीएम नीतीश कुमार के समारोह में लोगों ने लूटी सरकारी मछलियां, आयोजन के दौरान मची भगदड़, देखें वीडियो During CM Nitish Kumar event in Saharsa people looted fish causing a stampede there video goes viral सीएम नीतीश कुमार के समारोह में लोगों ने लूटी सरकारी मछलियां, आयोजन के दौरान मची भगदड़, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/21/98d53fbb4c13bb4f70f77aa708dd32601726914269937855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहरसा के अमरपुर में लोगों की मौज उस वक्त हो गई जब सीएम नीतीश कुमार की एक सरकारी योजना के आयोजन में लोगों ने सरकारी मछलियों को ऐसे लूट लिया जैसे यह दुनिया की आखिरी मछलियां हों. मछली लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग पानी के टैंक में गोता मारकर मछलियों की लूट करते हुए दिख रहे हैं. लूट इतनी भयानक थी कि वहां इस दौरान भगदड़ मच गई और लोगों ने मछली का टैंक ही पलट दिया.
नीतीश कुमार के समारोह में हुई मछलियों की लूट
मौका था मत्स्य विभाग की ओर से लगाए गए बायोफ्लॉक का. जहां सीएम नीतीश से लेकर बड़े बड़े नेता पहुंचे थे. यहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी योजना का शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे. लेकिन मानों वहां पर लोग इसी ताक में बैठे हों कि कब नीतीश जाएं और कब वो इन मछलियों पर धावा बोलें. शुक्रवार को हुए इस आयोजन में वहां मौजूद भीड़ ने सीएम के जाते ही मछलियों के टैंक पर धावा बोल दिया और सरकारी मछलियां लूट ले गए. आपको बता दें कि यह आयोजन सहरसा के अमरपुर में शुक्रवार को हुआ था, जहां सीएम के स्वागत में अलग अलग विभाग ने मछलियों की प्रदर्शनी लगाई थी.
Bihar CM Nitish Kumar puts fish in tank, crowd looted them after he leaves. 🤦#bihar #NitishKumar #iPhone16 #TirupatiLaddu #Hindus pic.twitter.com/LWgoRhSC6u
— Aksh (@AjXverse) September 20, 2024
यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी के बाद अप्सरा जैसी दिखने लगी यह लड़की, खूबसूरती देख चौंधिया जाएंगी आंखें
बच्चों से लेकर बूढ़ों और महिलाओं तक ने किया हाथ साफ
मछली की लूट इतनी जबरदस्त थी कि क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग और क्या महिलाएं. सब इस लूट में कूद पड़े और जिसके हाथ जो लगा वो उसी को लेकर घर चला गया. वहां मौजूद युवाओं का कहना था कि वे वहां सीएम नीतीश को देखने नहीं बल्कि मछलियों की लूट करने आए थे. घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना का वीडियो अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भुखमरी और गरीबी अपने चरम पर है. एक और यूजर ने लिखा...मुफ्त का सामान लूटने में हमारा कोई सानी नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...काश ये सब मुख्यमंत्री जी के सामने होता.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कोई नहीं पहुंचेगा दिल्ली! इंडिगो की फ्लाइट में रोडवेज बस जैसा हंगामा, चुप कराते रह गए अटेंडेंट
नीतीश को देखने नहीं, मछली लूटने आए हैं!
आयोजन में आए कई सारे युवाओं ने मीडिया को बताया कि सीएम नीतीश के नाम पर अब हम लोग फिश पार्टी करेंगे. मछलियों को लूटकर खाने में जो मजा है वो और कहीं नहीं है. इसके अलावा बायो फ्लॉक के अंदर बच्चों और युवाओं ने कूद कर पहले तो मछलियां लूटी उसके बाद वो बायो फ्लॉक में ही नहाने लगे. घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया वैसे ही ये तेजी से वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें: Dil Luminati Concert: दिल्ली पुलिस पर भी चढ़ा दिलजीत दोसांझ का खुमार, गाना पोस्ट कर कॉन्सर्ट को लेकर दी चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)