Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर कई खौफनाक वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा तादाद जंगली जानवरों के हमले के वीडियो की होती है. जंगली जानवरों से भी ज्यादा घातक पानी में रहने वाले मगरमच्छ होते हैं. जो अपने शिकार को सबसे बुरी मौत देते हैं. इन दिनों मगरमच्छ के ऐसे ही कई वीडियो सामने आ रहे हैं. वीडियो में एक मछुआरे को हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ से भिड़ते हुए अपनी पकड़ी हुई मछली को बचाते देखा जा रहा है.


विदेशों में ज्यादातर लोग मछली पकड़ने का शौक रखते हैं. जिसे पूरा करने के लिए वह जंगलों में जाकर नदी या फिर तालाब किनारे घंटों बैठकर मछली पकड़ते नजर आते हैं. फिलहाल सामने आया वीडियो ऑस्ट्रेलिया के काकाडू में चेल्स क्रॉसिंग की झील का बताया जा रहा है. जहां फिशिंग के दौरान एक मगरमच्छ को मछुआरे के सामने आते देखा गया है.






वायरल हो रही क्लिप में देखा जा रहा है कि नदी में एक लंबा मगरमच्छ तैर रहा होता है जो अचानक ही आस-पास मौजूद लोगों की ओर बढ़ जाता है. इसके बाद अचानक ही एक शख्स के कांटे में एक बड़ी मछली फंस जाती है. जिसे शख्स खींचने लगता है. ऐसा होते ही मगरमच्छ उस मछली को पकड़ने के लिए उसके पीछे पड़ जाता है.


वीडियो में देखा जा रहा है कि मगरमच्छ से अपनी मछली को बचाने के लिए शख्स मगरमच्छ के सामने आकर उससे भिड़ते हुए अपनी मछली को खींचते हुए लेकर चला जाता है. जिसके बाद एक अन्य शख्स मगरमच्छ को डराकर वापस पानी में जाने को कहता है. फिलहाल वीडियो को देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: बच्चे को दवाई पिलाने के लिए लगाया गजब का दिमाग, बच्चा भी रह गया हैरान


Viral Video: तेज रफ्तार कार हुई बेकाबू, ईंटों में जा घुसी, हुआ भयानक एक्सीडेंट