Viral Video: जंगली जानवरों से हर किसी को डर लगता है. लेकिन सोचिए कि अगर ये जानवर अचानक आपके सामने आ जाएं तो आपका कैसा हाल होगा. यह वजह है कि अक्सर खूंखार जानवरों को बाड़े ये पिंजरे में रखा जाता है. जंगली जानवरों को देखने के लिए लोग जंगल सफारी जाना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार जानवर पर्यटकों से भरी गाड़ी पर भी चढ़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेरनी को पर्यटकों की गाड़ी में चढ़ते देखा जा सकता है. इसके बाद पर्यटकों की जो हालत हुई, उसे देखकर लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटकों से भरी गाड़ी में एक शेरनी चढ़ जाती है. इसके बाद वह उनपर प्यार लुटाती है. यह नजारा काफी हैरान कर देने वाला होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा नजारा बहुत कम बार ही देखने को मिलता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटकों की गाड़ी रुकी हुई है, तभी उसमें एक शेरनी चढ़ जाती है और बारी-बारी से महिलाओं के पास जाकर उन पर प्यार लुटाती है, उनके गले लगती है. यह वीडियो देखकर लोगों का दिल खुश हो रहा है. वहीं, लोग इस वीडियो पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं और उसे शेयर भी कर रहे हैं. 






 


लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेहद प्यारा वीडियो.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'एक पल के लिए तो डर गया था.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा पहले कभी नहीं देखा.'


ये भी पढ़ें-


चलती ट्रेन को बना दिया सिनेमा हॉल, देखते देखते तय कर लिया सफर, VIDEO देख लोग बोले- 'शानदार'