रूस और यूक्रेन का युद्ध अब काफी ज्यादा घातक हो गया है. दोनों ही देश एक दूसरे पर भयंकर हमला और बमबारी कर रहे हैं. रूस का दावा है कि उसने कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. वहीं यूक्रेन कुछ शहरों के नाम पर ही सहमति जता रहा है. दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर रोजाना पोस्ट की जा रही है. लेकिन इन दिनों जो वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रही है. वो एक रिपोर्टर के लाइव रिपोर्टिंग के दौरान हुए हादसे की है. वीडियो में लाइव रिपोर्टिंग के दौरान दो मिसाइलें रिपोर्टर के पीछे गिरती हुई नजर आती हैं. उसके बाद जो होता है वो और भी चौंकाने वाला है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में एक रिपोर्ट लाइव रिपोर्टिंग करता हुआ नजर आता है. न्यूज़रूम से पूछ गए सवाल का रिपोर्टर जवाब ही दे रहा होता है कि पीछे एक तेज़ धमाके के साथ एक चमकीली रोशनी नजर आती है. रोशनी इतनी ज्यादा होती है कि रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग के दौरान घबरा जाता है. साथ ही अपनी सहयोगी के साथ पीछे क्या हुआ उसे देखने में लग जाता है. थोड़ी देर बाद फिर से एक धमाका होता है और एक तेज रोशनी फिर से लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हो जाती है. दूसरा धमाका देखते ही रिपोर्टर तुरंत वहां से निकलता और ऑफ एयर हो जाता है.
देखें वीडियो:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना यूक्रेन के कीव की है. वीडियो में नजर आ रहे रिपोर्टर सीबीएस न्यूज (CBS News) के चार्ली डी अगाटा (Charlie D’Agata) है. ये घटना तब हुई जब वो लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे. ये वीडियो अपलोड होने के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल है. अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वहीं कमेंट सेक्शन में लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रिपोर्टर की सलामती की दुआ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
यूक्रेन के लोगों ने रूसी टैंक पर किया कब्जा, जंग के माहौल में खुशी मनाने का वीडियो वायरल
बच्चे ने लैंडस्लाइड में खोया अपना घर, फायर फाइटर ने डांस कर खुश करने की कोशिश की