Video: एक ही वार में रावण ने ढेर कर दिया वानर सैनिक, यूजर्स बोले- कलयुग की रामलीला
Viral Video: सोशल मीडिया पर रामलीला के दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें रावण बना कलाकार एक ही वार में वानर सैनिक बने कलाकार को दूर फेंकते देखा जा रहा है.
Ram Leela Viral Video: शारदीय नवरात्र (Navaratri) भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन देशभर के कई हिस्सों में रामलीला (Ramleela) का पाठ अब भी जारी है. इस दौरान रामलीला में अभिनय करने वाले कलाकारों को किरदारों की वेशभूषा पहन मंच पर रामलीला का मंचन करते देखा जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह के फनी वीडियो (Funny Video) सामने आ रहे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स अपना पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो रहे हैं. वीडियो में रावण का किरदार निभाने वाला कलाकार वानर सेना के एक छोटे से कलाकार को एक ही वार में उठाकर दूर फेंकते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी काबू में नहीं कर पा रहे हैं.
View this post on Instagram
वायरल रहो वीडियो को 'उत्तराखंडी है हम' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में रामलीला के दौरान रावण का अभिनय कर रहे कलाकार को वानर सेना के एक सैनिक से लड़ते देखा जा रहा है. उसे रावण बना कलाकार आसानी से पछाड़ते देखा जा रहा है. इस दौरान वह अपने एक ही वार से उसे दूर फेंक देता है.
वीडियो में वानर सेना का सिपाही बना छोटा कलाकार रावण की एक मार से दूर गिरने के बाद उठने की हिम्मत नहीं करता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी लुभा रहा है. इसे खबर लिखे जाने तक 40 हजार से ज्यादा लाइक्स और 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं इसे कलयुग की रामलीला का रावण बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः - Video: पानी से भरे गढ्ढे में जा गिरा बाइक सवार, समय रहते लोगों ने बचाया