Wedding Viral Video: सर्दियों की शुरूआत के साथ ही शादियों का सीजन लौट आया है. इस दौरान एक और चीज लौट आई है वह है, सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे की मुस्कान. दरअसल शादियों के दौरान होने वाले दूल्हा और दुल्हन की एंट्री से लेकर बारातियों के अतरंगी डांस और वेडिंग शूट के दौरान कई बार ऐसे मौके आते हैं. जिसे देख हर किसी के चेहरे खिल जाते हैं.


हाल ही के समय में सोशल मीडिया पर शादियों के कई वीडियो की धूम देखी गई. आए दिन किसी न किसी वजह से शादियों से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते नजर आए हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है, जिसे देखने के बाद हर कुंवारा शख्स शादी से पहले जिम जाना शुरू करने की बात कहता देखा जा रहा है.






फ्लोर पर गिरी दुल्हन


वायरल हो रही वीडियो शादी के दौरान वेडिंग फोटो शूट की है. इन दिनों तेजी से बदल रहे समय के साथ वेडिंग फोटोशूट का दौर भी काफी बदल गया है. वायरल हो रही वीडियो में दूल्हा और दुल्हन को स्टेज पर डांस करते हुए फिल्माने के दौरान दुल्हे को एक पोज बनाना था. जिस दौरान उसे दुल्हन को कमर से पकड़ कर रखना था. वहीं इस दौरान वह दुल्हन के वजन को नहीं संभाल पाता है और दुल्हन फ्लोर पर गिर जाती है.


वीडियो को मिले 9 मिलियन व्यूज


इससे सभी की हंसी निकल जाती है, वहीं दुल्हा शर्म से पानी-पानी हो जाता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का अच्छा खासा ध्यान खींच रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 3 लाख 57 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. इस वीडियो को देख जहां यूजर्स की हंसी कंट्रोल नहीं हो पा रही है. वहीं कुछ यूजर्स दूल्हे के सपोर्ट में आते हुए कह रहे हैं कि लहंगे के वजन के कारण कई बार ऐसा हो जाता है. फिलहाल ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि वह अपनी शादी से पहले जिम जरूर जाना चाहेंगे.


यह भी पढ़ेंः बाउंड्री फांदकर आया तेंदुआ और फिर गाड़ी पर किया अटैक,