Online Class Viral Video: लॉकडाउन के समय ऑनलाइन क्लास से जुड़े कई वीडियो वायरल हुए है. इन वीडियो में बच्चों को अक्सर शरारत करते हुए देखा गया है. इस समय ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें एक टीचर लाइव क्लास के दौरान कुछ ऐसा करता है, जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
यह वीडियो 'Adda247 नाम की एक ऑनलाइन कोचिंग का है, ये कोचिंग छात्रों को को सरकारी नौकरी और परीक्षाओं के लिए तैयारी कराता है. वीडियो में आप देख सकते हैं एक सर और मैडम मौजूद हैं और दोनों लोग इंस्टीट्यूट के फैकल्टी हैं. सर का नाम नवनीत तिवारी है. 'बिगेस्ट सरप्राइज रिवील' नाम का लाइव सेशन चल रहा है. लाइव सेशन में सर को प्रपोज करते हुए सुना जा सकता है कि 'उनके छात्र भी इसका मांग कर रहे हैं'.
वायरल वीडियो में टीचर कहते हैं- मुझे न केवल अपने पेशेवर जीवन में बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी आप ऐसे ही सपोर्ट करे और बच्चों की भी यही डिमांड है. बच्चों ने हमेशा से कह रखा है कि सर आप ये कह सकते हैं. आप 'प्रपोज' क्यों नहीं करते हैं. मुझे नहीं पता कि क्या गलत है क्या सही. मैं 'मैं तुम्हें पसंद करता हूं'. 'मैं तुमसे प्यार करता हूं'. जैसी कोई बात भी नहीं कहना चाहता. मैं आपसे बस इतना पूछना चाहता हूं, सोना मैडम क्या आप मुझसे शादी करेंगी. महिला टीचर का नाम सोना है और टीचर की बात का जवाब देते हुए कहती है-पूरे दिल से, हां है.
वीडियो देख लोगों ने लिखा-
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @DuttShekhar नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा-विवाह का विकास: 1950 के दशक से पहले - माता-पिता निर्णय लेते थे. अगले 70 साल - माता-पिता + लड़की/लड़की 2024 के बाद - दर्शक निर्णय लेंगे. वीडियो देख लोगों ने लिखा-सर आपकी बारी. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Video: खराब फ्लैट को लेकर शख्स ने बयां किया अपना दर्द, आप भी देख लें फ्लैट की हालत