Watch Video: बंदरों का आतंक पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन बंदरों द्वारा इंसानों पर हमले की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यह स्थिति हमेशा से नहीं थी. जब से इंसानों ने जंगलों को उजाड़कर मानव बस्तियां बसानी शुरू कीं तभी से बंदरों द्वारा इंसानों पर हमलों की शुरुआत हुई, जगल खत्म होने से उनका बसेरा उजड़ गया और उनके सामने खाने का संकट पैदा हो गया, इसलिए उन्होंने इंसानों से छीनकर खाना शुरू कर दिया. एक यूट्यूबर पर बंदरों के हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


वीडियो शूट करने के दौरान बंदरों ने किया शख्स पर हमला
दरअसल जब वह शख्स दक्षिण अफ्रीका की अपनी यात्रा पर था तो केप टाउन में रुककर वह अपने यूट्यूब चैनलों के लिए वीडियो बनाने लगा. जैसे ही उसने अपनी गाड़ी पार्क की, दो मोटो-मोटे बंदर वहां आ गए और उसका बैग छीनकर भाग गए. उनमें से एक बंदर उस शख्स पर बराबर नजर बनाए हुए था, जबकि दूसरे बंदर ने उसका पूरा बैग खोल दिया. बैग मैं शख्स का कीमती कैमरा भी रखा था. वीडियो में शख्स को 'अब में क्या करू' कहते सुना जा सकता है. बंदर ने उस व्यक्ति के बैग से उसकी एनर्जी ड्रिंक निकाल ली. जैसे ही उस शख्स ने शोर मचाया एक दूसरा बंदर पॉल पर हमला करने के लिए दौड़ा. बेचारे उस शख्स ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. अच्छी बात यह रही की बंदर उसके बैग से केवल एनर्जी ड्रिंक लेकर चला गया और उनके कैमरे को छोड़ गया. 


 



यह भी पढ़ें: Trending: सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने की शख्स को चुकानी पड़ी भारी कीमत, लगा लाखों का जुर्माना


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


उसके एक साथी ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जहां यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस वीडियो में जो कुछ भी दिखाया गया वह प्री-प्लान्ड था और वीडियो को एनर्जी ड्रिंक प्राइम हाइड्रेशन के प्रमोशन के लिए बनाया गया था। 


यह भी पढ़ें: Watch: आपने नहीं देखा होगा ऐसा कमाल का ड्राइवर, गियर लगाते ही हवा में उछल गया ट्रैक्टर