Father Of Hundreds Of Children: दुनिया में जिस हिसाब से जनसंख्या बढ़ती जा रही है. लोग छोटा परिवार-सुखी परिवार इस स्लोगन को फाॅलो करने लगे हैं. क्योंकि ज्यादा बच्चे होने से उनकी परवरिश पर असर पड़ता है. उन्हें ठीक से शिक्षा नहीं मिल पाती. और भी जरूरतें पूरी नहीं हो पाती. अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पंचायत में भी इस बात को काफी तंजिया लहजे में दिखाया गया था.


जिसमें एक सीन के दौरान दीवार पर लिखा होता है 'दो बच्चे हैं मीठी खीर, उससे ज्यादा .....' पूरा डायलाॅग आपको याद आ गया होगा. हम जनसंख्या के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं. क्योंकि नीदरलैंड के एक शख्स के करीब 600 बच्चे हैं. अब और बच्चे पैदा करने से डच कोर्ट ने उस पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसा करने पर अब उसे भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है. क्या है पूरा मामला चलिए बताते हैं.   


नीदरलैंड का यह शख्स सबसे ज्यादा बच्चों का बाप


साल 2012 में एक फिल्म आई थी नाम था विकी डोनर. यह आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में वह एक स्पर्म डोनर की भूमिका निभाते हैं. नीदरलैंड के जोनाथन मीजर असल जिंदगी में यही भूमिका निभाते हैं. आंकड़ो के अनुसार जोनाथन मीजर के डोनेट किए गए स्पर्म से तकरीबन 600 बच्चे पैदा हो चुके हैं. इस हिसाब से वह वर्तमान में सबसे ज्यादा बच्चों के पिता बन चुके हैं.


हालांकि आधिकारिक तौर पर जोनाथन मीजर इन बच्चों के पिता नहीं है. इसलिए उनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक में दर्ज नहीं है. लेकिन वह इन सभी बच्चों के बायोलॉजिकल पिता जरूर हैं. बता दें यह सभी बच्चे नीदरलैंड में ही पैदा हुए हैं. जोनाथन मीजर अपने इस काम के लिए काफी फेमस हो चुके हैं. 


कोर्ट ने बच्चा पैदा करने पर लगाया बैन


जोनाथन मीजर स्पर्म डोनेशन के काम से काफी अच्छी जिंदगी जी रहे थे. लेकिन तभी नीदरलैंड के कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया. जिसमें कोर्ट ने जोनाथन मीजर के खिलाफ फैसला सुनाते हुए आदेश दिया कि वह अब बच्चे पैदा नहीं करेंगे.


जिन भी क्लिनिक्स में उनके स्पर्म हैं वहां जोनाथन मीजर को लिखित में देना होगा कि उनके स्पर्म को नष्ट कर दिया जाए. इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर जोनाथन मीजर ने कोर्ट का आदेश नहीं माना तो उन्हें 1.10 लाख डाॅलर यानी करीब 92 लाख भारतीय रुपयों का जुर्माना देना होगा. 


क्यों दिया कोर्ट ने यह फैसला?


दरअसर जोनाथन मीजर के खिलाफ दायर याचिका में कहा गया था कि मीजर के स्पर्म डोनेशन पैदा हुए बच्चे अपनी निजता का अधिकार खो रहे हैं. क्योंकि इनके स्पर्म से पैदा हुए लड़की-लड़का अगर रिलेशनशिप में आते हैं. तो सह एडल्टरी में आएगा. यह इन्सेस्ट या इनब्रीडिंग होगा जो मानवता के लिए खतरा होगा. 


यह भी पढ़ें: Viral News: गैरकानूनी तरीके से बनी दूसरी बीवी, फिर भी मिल गई पति की पेंशन, जानें क्यों सुनाया गया ऐसा फैसला?