गर्मी की शुरूआत के साथ ही हमारे आस-पास के बगीचों में दिखने वाले आम के पेड़ों पर बौंर आनी शुरू हो गई है. इस बीच बाजार में फलों के राजा आम की बेसब्री से इंतजार भी होने लगा है. गर्मी की शुरूआत और आम का इंतजार दोनों में पुराना नाता रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मियां बिना आम के अधुरी होती हैं. फिलहाल इसी बीच सोशल मीडिया पर एक आम की पुरानी तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी है, जिसमें सिर्फ एक आम को फुल सिक्योरिटी में देखा जा रहा है.


आमतौर पर हम सभी ने अपने बचपन में घरों के पास वाले बगीचे में आम के पेड़ों से फलों को तोड़ने की कोशिश जरूर ही की होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बच्चों को गर्मियों के दिनों में आम के पेड़ के नीचे पहुंच आम तोड़ने के लिए ढेर सारे पत्थर उस पर चलाते देखा ही जाता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहे आम को तोड़ने की हिम्मत किसी की भी नहीं होती दिख रही है.






आम के पेड़ पर फल आते ही जैसे आम के बगीचे की सिक्योरिटी बढ़ा दी जाती है, वैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहे आम की 'जेड प्लस' सिक्योरिटी लगाई गई है. दरअसल तस्वीर में दिख रहा आम, मधुमक्खियों के छत्ते पर टिका हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके कारण उस पर पत्थर चलाना किसी के भी बस की बात नहीं है.


अमूमन देखा गया है कि मधुमक्खियों के छत्ते से छेड़छाड़ करना काफी महंगा पड़ता है. हजारों की तादाद में मधुमक्खियां हमला कर सकती हैं. इसकी वजह से कोई भी शख्स तस्वीर में दिख रहे आम पर तोड़ने की सोच भी नहीं सकता है. फिलहाल तस्वीर को शेयर करने के साथ ही इसके कैप्शन में 'सीज़न का पहला आम, जेड सेक्योरिटी के साथ' लिखा हुआ है. तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
शख्स ने तैयार किया बिना बिजली से चलने वाला लकड़ी का ट्रेडमिल, वीडियो देख मंत्री केटीआर ने की तारीफ


बंदरों को डराने के लिए नया पैंतरा, रेल अधिकारियों ने स्टेशन पर लगाए लंगूर के पोस्टर