Eagle Viral Video: बाज (Eagle) हवा में उड़ने वाले सबसे मजबूत और ताकतवर शिकारी पक्षियों में से एक होता है. जो अपनी फूर्ती और ताकत से किसी भी पक्षी को हवा में उड़ते हुए अपना शिकार बना सकता है. वहीं कई फीट ऊपर हवा में उड़ते हुए बाज जमीन पर चल रहे छोटे-छोटे जीवों को देख कर उनका भी शिकार कर सकता है.
फिलहाल जहां बाज एक अच्छा शिकारी पक्षी होने के गुण रखता है. वहीं कई बार उसे इसमें मात भी खानी पड़ती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जो यह बता रहा है कि बाज को हर जगह अपनी चोंच घुसाने से पहले कई बार सोचना जरूर चाहिए. सोशल मीडिया पर सामने आई इस वीडियो में बाज को एक केकड़े का शिकार करते देखा जा रहा है.
शिकार के इंतजार में बाज
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर बुइटेन्गेबिडेन नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें एक बाज नदी किनारे निकले छोटे से पत्थर पर बैठा दिख रहा है. जो किसी मछली के पानी के सतह के ऊपर आने का इंतजार करते दिख रहा है. इसी दौरान उस पत्थर पर एक केकड़ा नजर आता है.
केकड़े ने किया पलटवार
बाज केकड़े को देख उसे खाने का मन बना लेता है. जिसके बाद वह अपनी चोंच में केकड़े को उठा लेता है. इसके बाद केकड़ा खुद को बचाने के लिए अपने नुकीले पंजे से बाज को काट लेता है. जिससे छूटने के लिए बाज छटपटाने लगता है और फिर पानी में गिर जाता है. अंत में बाज अपनी जान बचाने के लिए केकड़े को छोड़ देता है.
वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2.3 मिलियन से ज्यादा यूजर ने देख लिया है. वहीं 56 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. कई यूजर ने बाज के लिए अफसोस भी जताया है.
इसे भी पढ़ेंः Video: शेरनी ने अचानक कर दिया बेबी जिराफ पर हमला,