Eagle Hunt Fish: चील (Eagle) को पक्षियों में सबसे तेज और स्मार्ट शिकारी माना जाता है. चील शिकार को देखते ही उस पर हमला करने की रणनीति बना लेता है. वे अचानक ही बड़ी चालाकी से हवा में उड़ते हुए अपने शिकार पर टूट पड़ता है. चील अपने शिकार को दबोचने के लिए बड़ी ही चालाकी का इस्तेमाल करता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो (Viral Video) की शुरुआत में आपको देखकर लगेगा कि आखिर चील पानी के बीच में क्या करने जा रहा है. हवा में उड़ने वाला चीन पानी के इतना करीब क्यों गया है, लेकिन पल भर में ही सब कुछ बदल जाता है. आपको अगले सेकेंड इस बात का पता लग जाएगा कि आखिर चील पानी के करीब क्यों गया.
चील ने किया मछली का शिकार
दरअसल, नदी के बीचों बीच तैर रही बड़ी मछली (Big Fish) पर अचानक से ये चील झपट्टा मारता है. चील इतना तेज होता है कि मछली को कुछ समझने या करने का मौका तक नहीं मिलता. चील चंद सेकेंडों में एक बड़ी और मोटी मछली का शिकार कर लेता है और उसे अपने साथ हवा में ले उड़ता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर wildlifeculture1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. ये वीडियो है तो कुछ सेकेंड्स का, लेकिन देखने में काफी रोमांचक है. 31 मई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 53 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है. लाखों लोग ये वीडियो देख चुके हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- Watch: जज्बा हो तो ऐसा! मैराथन में इंसानों के साथ दौड़ी बत्तख, देखिए वायरल वीडियो
ये भी पढे़ं- Viral: मिल गए बिछड़े यार! दो घड़ियालों ने एक दूसरे को लगाया गले, देखिए ये मज़ेदार वीडियो