Video: मछली के लिए आगे कुआं पीछे खाई की स्थिति, पानी में बची तो पक्षी ने किया हवा में शिकार
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, इसमें एक फ्लाइंग फिश को पानी के अंदर शिकारी जीव से अपनी जान बचाते देखा जा रहा है. जिसका शिकार हवा में उड़ने के कारण हो जाता है.
Flying Fish Viral Video: 'आगे कुआं पीछे खाई' इस कहावत का इस्तेमाल हम सभी ने कभी ना कभी किया ही होगा. जिसका आसानी सी भाषा में अर्थ होता है कि हर तरफ से हानी ही होना. फिलहाल जीव-जन्तुओं की दुनिया में आगे दिन ऐसे हालात देखने को मिलते हैं, जब किसी कमजोर जीव को बड़े शिकारी जानवर अपना शिकार बनाते देखे जाते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया (social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, इसमें इस कहावत को चरितार्थ होते देखा जा रहा है. इस वीडियो में समुद्र (Ocean) में रहने वाली सबसे विचित्र मछली को देखा जा रहा है. जो की पानी में तैरने के साथ ही हवा में भी उड़ सकती है. यह फ्लाइंग फिश (Flying Fish) पानी के अंदर शिकारी मछलियों के पीछे पड़ने पर अपनी जान बचाने के लिए समुद्र की सतह पर आकर हवा में छलांग लगाकर उड़ान भरते देखी जाती है.
View this post on Instagram
पानी में बची लेकिन हवा में हुआ शिकार
फिलहाल कई बार फ्लाइंग फिश की यह तरकीब काम कर जाती है और वह शिकारी जीवों की नजरों से बचकर दूर चली जाती हैं. वहीं कई बार उनकी यहीं उड़ान अंतिम साबित होती है और वह पानी में शिकारी जीव से बचने के बाद हवा में मंडरा रहे बड़े शिकारी पक्षियों का शिकार बन जाती हैं, वायरल हो रहे वीडियो में भी हमें ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
वीडियो को मिले 7 मिलियन व्यूज
वायरल हो रही इस क्लिप को सोशल मीडिया (Social Media) पर मोहम्मद स्माइल की इंस्टाग्राम (Instagram) प्रोफाइल पर शेयर की गई है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और एक लाख 42 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो में फ्लाइंग फिश (Flying Fish) को पानी के अंदर से जान बचाकर उड़ान भरते देखा जा रहा है. जहां पर वह एक शिकारी पक्षी का शिकार बन जाती है.
इसे भी पढ़ेंः
कलश सिर पर रखकर, साइकिल पर क्लासिकल डांस करती लड़की का Video वायरल, आप भी देखिए
Karma Funny Video: गाय को परेशान कर रहा था ये शख्स, तुरंत मिला कर्मों का फल