Eagle Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही के दिनों में कुछ हैरतअंगेज वीडियो तेजी से वायरल होते नजर आए हैं. जिनमें जानवरों से संबंधित कई वीडियो यूजर्स को दंग करते देखे जा सकते हैं. आम सभी जानते हैं कि चील और बाज उन खतरनाक और ताकतवर पक्षियों में से हैं जो जमीन पर रहने वाले जानवरों तक को अपना शिकार बना सकते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक चील को जमीन पर आकर अपना पेट भरने के लिए एक कुत्ते को निशाना बनाते देखा गया. वहीं घर के बाहर खेल रहा कुत्ता अचानक हुए चील के हमले से डर जाता है और मदद के लिए चिल्लाने लगता है. इस दौरान चील पूरी तरह से उस कुत्ते पर हावी होते नजर आता है.
कुत्ते पर हमला कर रहा चील
फिलहाल इस वीडियो में आगे जो होता है, उसने यूजर्स का दिल जीत लिया है. वीडियो में घर का दूसरा पालतू कुत्ता अपने साथी की मदद को झट से आगे आ जाता है और चील से भिड़ते दिखाई दे रहा है. कुत्ते को हमला करता देख चील पीछे हटने में ही अपनी भलाई समझता है और अपने कदम पीछे खींच लेता है. जिससे पहला कुत्ता चील के पंजे से आजाद होते ही उससे दूर भाग जाता है.
यूजर्स ने की कुत्ते की सराहना
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे यूजर्स तेजी से शेयर करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर लवली विलियम्स नाम के चैनल पर पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 42 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 4 लाख 82 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने साथी को बचा रहे कुत्ते के हिम्मत की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः इस दीवार पर पेशाब करना पड़ेगा भारी, बाउंस होकर खुद पर ही आएंगी छींटे