Watch Video: एक तरफ जहां दुनियाभर के लाखों करोड़ों लोग भुखमरी और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी हर दिन की कमाई लाखों-करोड़ों में है. सरकारी आंकड़े के अनुसार भारत में पिछले साल बेरोजगारी और कर्ज के कारण 25000 लोगों ने अपनी जान दे दी. जहां कुछ लोग अपने पूरे जीवन काल में लाखों रुपये नहीं कमा पाते वहीं रूस की रहने वाली अनास्तासिया रैडजिंस्काया मात्र 7 साल की उम्र में 200 करोड़ की मालकिन बन चुकी हैं. यही नहीं उनकी कमाई हर दिन बढ़ती ही जा रही है.


फैमिली हॉलिडे के वीडियो शेयर करती हैं रैडजिंस्काया  


आपको बता दें कि रैडजिंस्काया एक फेमस यू-ट्यूबर है. अपने यू-ट्यूब  चैनल से वह हर करोड़ों रुपये कमाती हैं. उनका चैनल खासकर बच्चों में खूब पॉपुलर हो रहा है. रैडजिंस्काया ने पिछले साल अपने चैनल से 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दरअसल रैडजिंस्काया अपने चैनल पर अपनी लग्जरी फैमिली हॉलिडे का वीडियो बनाकर डालती हैं, जिससे उनकी तगड़ी कमाई हो रही है.


 






ऐसे हुई इस सफर की शुरुआत
अनास्तासिया का जन्म साल 2014 में हुआ था. जन्म से ही वह Cerebral Palsy नामक न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर से पीड़ित हैं. बेटी की बीमारी का पता चलने के बाद अनास्तासिया के माता-पिता ने नौकरी छोड़ दी और एक यू-ट्यूब चैनल शुरू किया. इस चैनल का नाम 'Like Nastya' रखा गया. दरअसल, उन्होंने इस चैनल की शुरुआत अपनी बच्ची के लिए एक एजुकेशनल प्रोजेक्ट के रूप में की थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनके लिए कमाई का जरिया बन जाएगा. आपको बता दें कि अनास्तासिया पिछले साल यूट्यूब से पैसे कमाने की लिस्ट में 6ठें स्थान पर रही थीं. यूट्यूब पर अनास्तासिया के 86 मिलियन सब्सक्राइबर्स है और अभी तक उनके चैनल को 6900 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.



यह भी पढ़ें:


Watch: प्लास्टिक के टब को सिर से टक्कर मार पछताया भेड़, खेल-खेल में मिली पटखनी 


Watch: ड्राइवर की गलती से हुआ बड़ा हादसा, चंद सेकेंड से मौत को दी मात