बैंकॉक में भूकंप से पानी के जहाज की तरह उछलने लगी मेट्रो, वीडियो देखकर मुंह को जाएगी जान
वीडियो सोशल मीडिया पर बैंकॉक से वायरल हो रहा है जिसमें प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन जोर जोर से हिलने लगी, ट्रेन को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है जैसे ग्राइंडर के जार में कोई मिल्क शेक बन रहा हो.

Trending Video: 28 मार्च 2025 को दोपहर में म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसका अच्छा खासा असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस किया गया. बैंकॉक में इस भूकंप की वजह से कई ऊंची इमारतें हिल गईं और एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत के ढहने से नौ लोगों की मौत तक हो गई. इसके अलावा एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बैंकॉक से वायरल हो रहा है जिसमें प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन जोर जोर से हिलने लगी, ट्रेन को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है जैसे ग्राइंडर के जार में कोई मिल्क शेक बन रहा हो. कुल मिलाकर जब आप इस नजारे को देखेंगे तो आपकी भी रूह कांप उठेगी.
बैंकॉक में आए भूकंप से जोर जोर से हिलने लगी मेट्रो!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बैंकॉक के एक मेट्रो स्टेशन की हाल दिखाई गई है जो कि वहां आए भूकंप से बिगड़ी हुई है. प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन भूकंप आने से जोर जोर से हिलने लगी. इसके अलावा पूरा प्लेटफॉर्म धरती के साथ साथ डोलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहां खड़े लोग एक दूसरे को कसकर थामे हुए हैं, ये जलजला उनकी जान पर बना हुआ है और उन्हें डर है कि कहीं प्लेटफॉर्म के साथ वो भी ना ढह जाएं. ट्रेन इतनी जोर से हिल रही है मानों हजारों लोग उसे पकड़कर जबरन हिला रहे हों. कुल मिलाकर पूरा नजारा दिल दहला देने वाला है. हालांकि भूकंप का केंद्र म्यांमार के मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में था, और यह 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था. लेकिन इसकी तीव्रता की वजह से थाईलैंड, म्यांमार, चीन और भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए.
At the time of the #Earthquake, some people were on the MRT and luckily the swaying moment had already stopped at the station. So, everyone ran out quickly while the station floor was swinging. #Thailand #Bangkok #Myanmar #แผ่นดินไหว pic.twitter.com/1XlClCWkfH
— कृतिका शर्मा (@Kriti_Sanatani) March 28, 2025
हजारों लोगों की हो चुकी है मौत!
बैंकॉक में भूकंप के बाद इमारतों में अलार्म बजने लगे, जिससे घनी आबादी वाले इलाकों की ऊंची इमारतों और होटलों से लोगों को बाहर निकाल दिया गया. भूकंप इतना तेज था कि ऊंची इमारतों के अंदर बने स्विमिंग पूल में पानी हिलने लगा और लहरें उठती दिखीं. म्यांमार में इस भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत का अंदाजा लगाया जा रहा है और कई लोगों के घायल होने की खबर है. ऐसे में जब भूकंप आया तो लोग अपने अपने कामों से मेट्रो लेकर जा रहे थे.
यूजर्स भी कांपे
वीडियो को @Kriti_Sanatani नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...खतरनाक नजारा. एक और यूजर ने लिखा..अरे बाप रे, मेरी तो रूह कांप गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..इन लोगों की जो हालत हो रही है उसे देखकर ही कंपकंपी छूट रही है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

