Earthquake In Ecuador: दक्षिण अमेरिका (South America) स्थित इक्वाडोर के गुआस प्रांत (Guayas Province) में भूकंप के भयानक झटके महसूस किए गए. मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को भूकंप के झटकों ने कई घरों और अन्य इमारतों को हिला कर रख दिया. भूकंप के झटकों का लाइव वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए भूकंप के वीडियो को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये वीडियो किसी गैराज का लग रहा है. अचानक ही भूकंप आता है और सब कुछ हिलने लगता है. कैमरा भी जोर-जोर से हिलता है. भूकंप के झटकों को महसूस कर वहां मौजूद लोग भी थोड़ा सतर्क हो जाते हैं.
6.0 तीव्रता वाला भूकंप
इस भूकंप को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार, 14 जुलाई को इक्वाडोर के गुआस प्रांत में 6.0 तीव्रता का भूकंप (6.0 Magnitude) आया, जिससे कई घर और अन्य ढांचे हिल गए.
इक्वाडोर की जोखिम और आपातकालीन प्रबंधन सेवा (Risk and Emergency Management Service) ने कहा कि भूकंप शाम 5.30 बजे, गुआस प्रांत के साइमन बोलिवर से लगभग 12.5 किमी दूर 57.8 किमी की गहराई पर आया.
एक व्यक्ति की मौत
बताया गया कि साइमन बोलिवर में बिजली के तार लटकने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि गुआस के पास प्रांतों में भूकंप जोरदार महसूस किया गया, जिससे हजारों लोग अपने घरों और इमारतों को छोड़कर चले गए.
ये भी पढ़ें- All India Tour: साइकिल से भारत की यात्रा कर रहे ये दो नौजवान, बुलंद हौसलों के सामने पस्त हुई बड़ी-बड़ी चुनौतियां
ये भी पढ़ें- Watch: बाइक पर लद्दाख घूम रहा ये कुत्ता, वायरल वीडियो में देखिए सुहाने सफर की एक झलक