Trending News: शादी और बारात किसी भी शख्स का सबसे पसंदीदा ख्वाब होता है. कई लोग अपने शहरों में ही बारात लेकर जाते हैं तो कुछ लोग दूर दराज के शहरों से दुल्हन को लाना पसंद करते हैं. ऐसे कई बार ट्रेनों के लेट होने के शादी और बारात में देरी की संभावना रहती है. लेकिन हाल ही में एक दूल्हे ने रेलवे को एक रिक्वेस्ट भेजी जिसमें लिखा था कि हमें बारात के लिए देरी हो जाएगी कृपया आप मदद करें. इस पर रेलवे ने बड़ी दिल दिखाते हुए ऐसी व्यवस्था की कि अब सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा हो रही है.
बारात हो रही थी लेट, रेलवे ने रुकवा दी ट्रेन
भारतीय रेलवे ने एक दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को उसकी शादी में वक्त पर पहुंचने में मदद करने के लिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर एक ट्रेन को देरी से चलाने का इंतजाम किया. दूल्हे चंदू वाघ ने रेलवे को उसकी मदद के लिए धन्यवाद देते हुए एक मैसेज शेयर किया. पूर्वी रेलवे ने कहा कि उसने सफर कर रहे दूल्हे की मदद के लिए हावड़ा में सैरघाट एक्सप्रेस को कुछ मिनटों के लिए रोकने का प्रबंध किया. दूल्हे ने एक्स पर रेलवे को इस व्यवस्था के लिए शुक्रिया कहा और लिखा.... "भारतीय रेलवे ने सरायघाट एक्सप्रेस को कुछ मिनट के लिए हावड़ा में रोकने की व्यवस्था की, ताकि गीतांजलि एक्सप्रेस से आने वाले और गुवाहाटी जाने वाले दूल्हे के साथ बाराती, हावड़ा से 12345 अप ट्रेन पकड़ सकें. बारातियों ने इस मदद के लिए रेलवे को धन्यवाद दिया है.
शख्स ने दिया धन्यवाद
ईस्टर्न रेलवे ने दूल्हे ने जो गुहार लगाई उसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. एक्स पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा गया है, "तत्काल मदद की जरूरत है, हम 35 लोगों का समूह हैं, जो मेरी शादी के लिए गीतांजलि एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे हैं, जो 3.5 घंटे देरी से चल रही है. शाम 4:00 बजे सरिघाट एक्सप्रेस पकड़नी है, जो मुश्किल लग रहा है. कृपया मदद करें. इस पोस्ट के बाद कुछ लोगों ने रेलवे की तारीफ की तो कुछ लोगों ने रेलवे को आड़े हाथों ले लिया.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप
यूजर्स के बीच बंट गई चर्चा
पोस्ट को शेयर करने के बाद से ही कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा...आप गीतांजली एक्सप्रेस को जल्दी नहीं चला सकते, अब बाकी ट्रेनों को रुकवाकर इसका श्रेय लेना चाह रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...रेलवे ने सच में बड़ा दिल दिखाया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अच्छा हुआ भाई की सुनवाई हो गई, वरना फेरे अगले दिन लेने पड़ते.
यह भी पढ़ें: बिलख पड़ी मां की ममता, झांसी में बच्चों के जिंदा जलने के बाद डरा रहा ये वायरल वीडियो