स्पेन के टेनेरिफ से उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट में एक अजीबोगरीब घटना घटी है. दरअसल ईज़ीजेट फ्लाइट रविवार को उड़ाने भरने वाली थी कि तभी पायलट ने एक जरूरी अनाउंसमेंट की और कहा कि फ्लाइट में टॉयलेट के फर्श पर किसी ने पॉटी कर दी है, इसलिए फ्लाइट को अब कैंसिल करना पड़ेगा. इस खबर को सुनने के बाद विमान में मौजूद यात्रियों के मुंह बन गए और वह आगबबूला हो गए कि टेक ऑफ करने से कुछ ही वक्त पहले इस तरह की अनाउंसमेंट करने का क्या तुक बनता है.


फ्लाइट टेनेरिफ से 20.05 पर लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली थी. हालांकि किसी वजह से ये 3.30 घंटे लेट हो गई, जिसकी वजह से यात्री पहले ही गुस्साए हुए थे. हालांकि जब पायलट ने टेकऑफ करने से पहले यह सूचना दी कि टॉयलेट के फर्श पर कोई यात्री पॉटी करके चला गया है तो यात्रियों का पारा और ज्यादा हाई हो गया. यात्रियों को उम्मीद थी कि उन्हें दूसरी फ्लाइट में ट्रांसफर किया जाएगा, लेकिन यह भी नहीं हुआ. यात्रियों को तब और ज्यादा परेशानी हुई जब उनको ठहरने के लिए होटल रूम भी नहीं मिले. 


ठहरने के लिए नहीं मिले कमरे


फ्लाइट को अगले दिन सुबह रवाना होना था. इसलिए यात्रियों का एक रात के लिए कहीं स्टे करना जरूरी था. लेकिन कई यात्रियों को ठहरने के लिए कमरे भी नहीं मिले. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक यात्री ने बताया कि पहले तो उन्हें एक फ्लाइट से दूसरी फ्लाइट में ले जाया गया. लेकिन फिर कहा गया कि दूसरी फ्लाइट छोटी है. लोगों को बहलाने के लिए उन्हें £500 का वाउचर ऑफर किया गया, लेकिन किसी ने भी इसे स्वीकार नहीं किया. इसके बाद छोटे विमान में से कम से कम 10 ऐसे यात्रियों को बाहर निकाला गया, जिन्होंने बहुत ज्यादा बहस करने की कोशिश की. इन सब में 2 घंटे का वक्त लग गया.


कई घंटे लेट रही फ्लाइट, फिर भी नहीं भर सकी उड़ान


मगर मामला यहीं नहीं थमा, 10 लोगों को निकालने के बाद भी प्लेन में जरूरत से ज्यादा लोग बैठे हुए थे. प्लेन के भार को कम करने के लिए फिर बेतरतीब ढंग से यात्रियों के सामानों को उठाकर दूसरे विमान में रखना शुरू कर दिया गया. इस काम में भी कई घंटों का वक्त लग गया. एयरलाइन ने यात्रियों को इतनी असुविधा देने के बाद एक रात ठहरने के लिए होटल तक मुहैया नहीं कराया. हालांकि यह कहा कि यात्री अपने आप कोई होटल रूम ढूंढ लें, क्योंकि रूम का खर्चा, खाने का खर्चा और होटल तक जाने का खर्चा उन्हें एयरलाइन द्वारा वापस कर दिया जाएगा. 


ये भी पढें: VIDEO: असली बंदूक के साथ मस्ती कर रहा था शख्स, धाएं से आई गोली चलने की आवाज और फिर...