Neymar portrait Viral Video: फीफा वर्ल्ड कप का खुमार इन दिनों सोशल मीडिया पर भी देखा जा रहा है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें एक आर्टिस्ट को फेस मास्क पर अपनी कलाकारी का हुनर दिखाते देख यूजर्स ने दांतों तले अपनी उंगलियां दबा ली हैं. वायरल हो रही वीडियो में एक आर्टिस्ट को ब्राजील के फुटबॉलर नेमार का कट-आउट पोट्रेट बनाते हुए दिखाया गया है.
दरअसल एडुआर्डी सोकोलक्यान नाम के एक आर्टिस्ट अपनी अनोखी आर्ट के लिए जाने जाते हैं. वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के चित्र, मूर्ति और कला के कई रूपों में बनाते देखे जाते हैं. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक हैरतअंगेज हुनर दिखा कर सोशल मीडिया को हैरत में डाल दिया है.
वीडियो हुई वायरल
वायरल हो रही एक वीडियो में एडुआर्डी सोकोलक्यान एक फेस मास्क को काटकर पोर्ट्रेट बनाते नजर आए. वीडियो में वह मास्क पर नेमार के चेहरे को अत्यंत सटीकता के साथ काट कर उकेरते दिखाई दिए. इस वीडियो को जिसने भी देखा वह आर्टिस्ट के इस हुनर का कायल हो गया है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूजर्स ने बताया मायाजाल
फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को एडुआर्डी सोकोलक्यान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो को देख हैरत में पड़े यूजर्स लगातार आर्टिस्ट के हुनर की सराहना करते नजर आ रहे हैं. वहीं कई लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हो पा रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'मैं बस अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं, यह कैसा मायाजाल है.'
यह भी पढ़ेंः Video: पेड़ की डाल में फंसी बेबी मंकी की गर्दन