Trending News: प्रकृति में ऐसी घटनाएं अक्सर देखने को नहीं मिलतीं, जो हमें हैरान कर देती हैं. लेकिन वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऐसी ही घटनाओं को कैमरे में कैद करने की फिराक में रहते हैं. हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने वैज्ञानिकों और प्रकृति प्रेमियों को सोचने पर मजबूर कर दिया. एक पक्षी के पेट से एक ईल मछली (eel fish) बाहर निकलती हुई देखी गई. यह घटना जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही दुर्लभ भी थी. ये तो आप सभी जानते होंगे कि नेचर की एक फूड चेन है, जिसके तहत सृष्टि का निजाम चल रहा है, ऐसे में जिस पक्षी ने ईल को अपना शिकार समझ खाया असल में उसी ने पक्षी को जाने अनजाने में ही सही, मौत के घाट उतार दिया.
हेरॉन पक्षी का पेट फाड़ बाहर आई ईल मछली
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लगातार वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शिकारी हेरॉन पक्षी आसमान की ऊंचाइयों पर परवाज भर रहा है. उसके पेट में ईल मछली है और वो इस बात से बेखबर है कि यही खाना जो इसके पेट में पड़ा हुआ है इसकी मौत का कारण बन जाएगा. तस्वीर में शिकारी पक्षी के पेट से एक ईल मछली बाहर लटकी हुई है और हैरानी की बात ये है कि मछली आसमान में हजारों फीट की ऊंचाई से नीचे लटकी हुई है. ऐसे में तस्वीर और ज्यादा अद्भुत लग रही है. तस्वीर शेयर करते हुए @AMAZlNGNATURE पेज ने ये दावा किया कि यह ईल मछली हेरॉन पक्षी का पेट फाड़कर बाहर आई है. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल
हजारों फीट की ऊंचाई पर नजारा देखा हैरान हुए यूजर्स
पोस्ट के वायरल होने के बाद से लेकर अब तक इसे 28 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 1 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों ने इस अद्भुत तस्वीर को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....कोई दूसरी ईल मछलियां इस मछली पर कभी भरोसा नहीं करेंगी. एक और यूजर ने लिखा....जब को मौत मंजूर ना हो तो इसी तरह जिंदगी जीता करती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ये अद्भुत और अविश्वसनीय है.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब