Eitan Bernath Viral Video: हाल ही में एक अमेरिकी शख्स को पुरानी दिल्ली के एक गुरुद्वारे में सेवा करते और रसोई में रोटी के साथ ही खाना बनाते देखा गया था. फिलहाल अब भारत यात्रा के अपने पड़ाव के दौरान शेफ और व्लॉगर ईटन बर्नथ बिहार पहुंच गए हैं. जहां पर वह बिहार की कुछ लोकल डिश का लुत्फ लेने के साथ ही उन्हें बनाने में महारथ हासिल करते नजर आए हैं.


दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में ईटन बर्नथ ने पटना में अपने अनुभव को शेयर किया है. इस वीडियो में ईटन बर्नथ को एक रेस्टोरेंट की रसोई के अंदर बिहार के प्रसिद्ध भोजन लिट्टी चोखा को बनाते देखा जा रहा है. इसके अलावा वह इस रसोई में समोसे बनाते भी नजर आए हैं. अब उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.






वीडियो को ईटन बर्नथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह 'दीदी की रसोई' नाम की कैंटीन में काम करते नजर आए हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में बताया कि दीदियों ने अपनी रसोई में उनका स्वागत किया और उन्हें इस अविश्वसनीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक बिहारी व्यंजन बनाने सिखाए जिनसे उन्हें अपना घर चलाने में मदद मिलती है.






फिलहाल अब उनके यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं. भारतीय यूजर्स उनके इस काम की काफी सराहना कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों व्यूज मिलने के साथ ही लाइक्स भी मिल रहे हैं. यूजर्स लगातार उन्हें देश के दूसरे हिस्सों और राज्यों के फेमस डिश ट्राई करने के साथ ही उन्हें बनाना सीखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.






यह भी पढ़ेंः Viral Video: कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए शख्स ने की सिकाई,