Video: पढ़ते समय दो भाइयों के बीच हुआ झगड़ा, C फॉर कैट और बिल्ली को लेकर भिड़ा बच्चा
Viral Video: हाल ही में दो भाइयों की प्यारी सी तकरार का वीडियो सामने आया है. जिसमें बड़ा भाई अपने छोटे भाई को पढ़ाने की कोशिश करते दिख रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है.
![Video: पढ़ते समय दो भाइयों के बीच हुआ झगड़ा, C फॉर कैट और बिल्ली को लेकर भिड़ा बच्चा elder brother is seen trying to teach English to his younger brother Video: पढ़ते समय दो भाइयों के बीच हुआ झगड़ा, C फॉर कैट और बिल्ली को लेकर भिड़ा बच्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/9e71c9fd8432ac1fef54602db8c1a2621677426965332212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amazing Viral Video: भाइयों का प्यार सबसे बढ़कर होता है, जहां एक ओर दो भाइयों को अक्सर आपस में शरारत करते और लड़ते-झगड़ते देखा जाता है. वहीं दूसरी ओर मुश्किल पड़ने पर भाई ही दूसरे भाई के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है. हाल ही में सामने आई एक ऐसी ही वीडियो में हमें भाइयों के बीच हो रही एक प्यारी सी तकरार देखने को मिल रही है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघलता दिख रहा है.
अक्सर देखा गया है कि घर में बड़े और छोटे भाइयों के होने पर वह आपस में कभी लड़ते और कभी प्यार करते नजर आते हैं. वायरल हो रही वीडियो में हमें दो भाइयों की प्यारी तकरार होते नजर आ रही है. जिसमें बड़ा भाई अपने छोटे भाई को पढ़ाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जिस दौरान बड़ा भाई अंग्रेजी पढ़ाते समय छोटे भाई को सी फॉर कैट पढ़ने के लिए कहता है. वहीं किताब में छपी तस्वीर को देख छोटा भाई उसे बिल्ली पुकारता है.
View this post on Instagram
दिल जीत रही भाइयों की तकरार
फिलहाल इसके बाद बड़ा भाई जोर देकर उसे अंग्रेजी में कैट कहने के लिए कहता है. जिस पर छोटा भाई लगातार उसे मना करते हुए बिल्ली कहता रहता है और अंत में वह रोने भी लगता है. इस पूरी तकरार को उनकी मां ने अपने कैमरे में कैद किया है. जिसे सोशल मीडिया पर trending_reels_00i नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
वीडियो को मिले 6 मिलियन व्यूज
भाइयों की यह प्यारी तकरार यूजर्स का दिल जीतने का काम कर रही है. जिसे देख हर किसी का चेहरा खिल गया है. वहीं इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2 लाख 85 हजार से ज्यादा लाइक्स और 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि वह अगले साल हिंदी दिवस पर इस वीडियो को शेयर किया है. वहीं एक यूजर ने लिखा 'यह बच्चा हमारी हिंदी भाषा को बचाने का पुरजोर कोशिश करते हुए.'
यह भी पढ़ेंः Video: चोरी के लिए ये जुगाड़ लगा रही थी महिला, एक साथ पांच पैन चुराने का प्लान हुआ फेल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)