Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन पालतू जानवरों के कई वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं. ऐसे भी कई वीडियो सामने आते हैं, जिनमें इन जानवरों के साथ इंसानों के लगाव और बेपनाह प्रेम को देखा जा सकता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स और उसकी पालतू बिल्ली के बीच आपसी प्रेम को देख हर किसी की आंखें भर आई हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स को उसकी पालतू बिल्ली को गले लगाकर रोते देखा जा सकता है. इस वीडियो में बुजुर्ग शख्स की आंखों में खुशी के आंसूं बहते देखे गए हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में बताया गया है कि उस बुजुर्ग शख्स का पूरा घर आग लगने की वजह से जल जाता है, जिसमें उसका सबकुछ जल जाता है. वहीं बिल्ली के जिंदा बचने पर वह बहुत खुश होता है, जिसके कारण उसकी आंखों से आंसूं निकल जाते हैं.






बुजुर्ग शख्स का पूरा घर और सामान जलकर खाक होने के बाद उसके माथे पर एक भी सिकन नहीं दिखाई देती है. वहीं उसके लिए सबसे राहत की बात यह रहती है कि उसकी बिल्ली अभी भी जिंदा है और उसके साथ है. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख हर कोई भावुक हो गया है, वायरल हो रहे इस इमोशनल वीडियो ने सभी की आंखों में आंसूं ला दिए हैं.


Watch: आसमान से ही हेलीकॉप्टर के पायलट ने की सड़क पर झाड़ू लगा रहे बुजुर्ग की मदद, दिल जीत लेगा यह वीडियो






वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक तेजी से 54 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स को इमोशनल कर रहे इस वीडियो को 6 सौ से ज्यादा यूजर्स ने रिट्वीट करते हुए अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'बिल्ली के लिए इतना प्यार, इतनी खूबसूरत बॉन्डिंग देखकर मेरा दिल बहुत खुशी से भर गया, वीडियो के लिए धन्यवाद सर. भगवान आपका भला करे.'


Watch: इंसानी बालों से 9 साल में बना दी दुनिया की सबसे बड़ी गेंद, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम