Video: रेलवे स्टेशन पर रोटी को धोकर खाते दिखा बुजुर्ग शख्स, अब वायरल हो रहा है वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो सामने आया है. इसमें एक बुजुर्ग शख्स को रेलवे स्टेशन पर रोटी धुलकर खाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है.
![Video: रेलवे स्टेशन पर रोटी को धोकर खाते दिखा बुजुर्ग शख्स, अब वायरल हो रहा है वीडियो Elderly man being seen eating roti at railway station Video goes viral Video: रेलवे स्टेशन पर रोटी को धोकर खाते दिखा बुजुर्ग शख्स, अब वायरल हो रहा है वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/49b58e2c8b580b0e2688554bf64f238a1674015702498212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Emotional Viral Video: दुनियाभर में लोगों को अपना भेट भरने के लिए रोजाना कई तरह की जद्दोजहद करते देखा जाता है. जिनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो दो वक्त की रोटी खा सकने के लिए भी रोजाना कमाई नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कई बार उनके वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं, जिन्हें देख यूजर्स का दिल दया से भर जाता है और दर्द से दहल उठता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देखने के बाद यूजर्स की आंखें नम हो गई हैं.
आमतौर पर किसी भी इंसान के लिए रोटी, कपड़ा और मकान उसकी मूलभूत जरूरतों में शुमार होते हैं. जिन्हें पाने के लिए सभी रोजाना मशक्कत करते नजर आते हैं. फिलहाल सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि हममें से कुछ ऐसे होते हैं जो इन सुविधाओं को पाने में भी नाकाम हो जाते हैं. आए दिन हमें सड़कों पर आवारा फिरने वाले लोग खाने की तलाश में कुड़ेदान तक की खाक छानते नजर आते हैं.
शिकायत थी तुझसे ऐ ज़िन्दगी लेकिन जब ये मंजर देखा तो सारी शिकायत छोड़ दी हमने...💔😭https://t.co/ze2kV0wlSa pic.twitter.com/aj5BuEek04
— Shatrughan Sinha (Parody) (@Sihnaparody) January 17, 2023
रोटी को धुलकर खा रहा बुजुर्ग शख्स
सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में एक शख्स को रेलवे स्टेशन पर रोटी खाते देखा जा रहा है. जिसे एक बार देखने के बाद हर शख्स को अनाज के एक-एक दाने का महत्व समझ आ गया है. वीडियो में एक गरीब बुजुर्ग शख्स को रेलवे स्टेशन पर एक रोटी को धोकर खाते देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो पुराना है, वहीं सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते नजर आता है.
यूजर्स को भाया वीडियो
इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी शख्स अब खाने को बर्बाद करने से तौबै करते नजर आ रहा है. वीडियो को Sihnaparody नाम के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 37 हजार से ज्यादा व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स भी लगातार कमेंट कर खाना बर्बाद करने के बजाए किसी गरीब शख्स को देने की बात करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: युवती ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गाया रैप सॉन्ग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)