Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिसे देख यूजर्स के चेहरे खिलने के साथ ही उनका दिन बन जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स को बेहद जिंदादिली के साथ लगातार बदल रहे गानों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देते देखा जा रहा है.
अगर आपका दिल जवान है तो कुछ भी नया करने के लिए आपकी उम्र उसे करने के लिए बीच में नहीं आती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स को उसके सामने बज रहे गानों पर लगातार एक से बढ़कर एक स्टेप्स दिखाते देखा जा रहा है.
वायरल हो रही क्लिप को goodnews_movement नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में बुजुर्ग शख्स अपनी कमर मटकाते हुए माइकल जैक्सन से लेकर शकीरा का सिग्नेचर स्टेप परफॉर्म करते देखा जा रहा है. ये देख वहां मौजूद लोग झूम उठते हैं और उस शख्स को चियर करने लगते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 97 हजार से ज्यादा यूजर्स ने पसंद किया है. यूजर्स लगातार इस वीडियो पर अपने फनी रिएक्शन लगातार करते नजर आ रहे हैं.
Viral Video: 83 वर्षीय महिला का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर पा रहा खूब प्यार, देखें