Crocodile Video Viral: दुनिया में कुछ लोग इतने बहादुर होते हैं कि जब स्थिति खूंखार जानवरों से भिड़ने के आती है तो वे पूरी हिम्मत के साथ उनको सबक सिखा डालते हैं. आपने बहादुरी की ऐसी कई दास्तानें सुनी और शायद देखी भी होंगी. लेकिन क्या आपने कभी किसी को मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवर से उलझते देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे वाकये के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे. जी हां, क्योंकि बात ही कुछ ऐसी है.


इन दिनों ट्विटर पर एक वीडियो छाया हुआ है, जिसे देखकर हर कोई लोटपोट हो रहा है. खूंखार जानवरों को इंसानों पर हमला करने के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन आज जो आप देखेंगे, उसपर बिल्कुल यकीन नहीं कर पाएंगे. ट्विटर पर वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने मगरमच्छ को गजब का मजा चखाया है. दरअसल बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने गार्डन में एक मगरमच्छ को घूमते पाया. फिर उसे भगाने के लिए उन्होंने ऐसी तरकीब अपनाई, जिसके बाद मगरमच्छ को अपनी बची-खुची इज्जत बचाकर भागना पड़ा.



'फ्राई पैन' से सिखाया सबक


शख्स ने मगरमच्छ को देखते ही इसे भगाने के लिए एक 'फ्राई पैन' का सहारा लिया. पहले तो वो सीढ़ियों से उतरकर नीचे आया. जब मगरमच्छ ने शख्स को अपने पास आते हुए पाया तो उसने भी आगे बढ़कर अपना मुंह फाड़ लिया. फिर क्या था, शख्स ने फ्राई पैन उठाकर मगरमच्छ के सिर पर दे मारा, वो भी दो बार लगातार. फ्राई पैन पड़ते ही मगरमच्छ ने अपने कदम पीछे की ओर खींच लिए और वहां से फरार हो गया. 


4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो


इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कुछ यूजर्स ने फनी कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'काश ये शख्स मेरा पड़ोसी होता'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'द पॉवर ऑफ ए पैन'. इस बुजुर्ग ने जो किया वो शायद ही कोई निडरता के साथ कर पाए. 


ये भी पढ़ें: यशराज मुखाते का एक और मजेदार 'रैप सॉन्ग' हुआ वायरल, Video को देखकर लोगों ने खूब लगाए ठहाके