VIDEO: बस तो देखा होगा लेकिन क्या आपने देखा है डबल डेकर साइकिल? वीडियो देख लोग बोले- 'क्या जुगाड़ है'
Viral Video: अब तक आपने डबल डेकर बस तो देखी होगी लेकिन डबल डेकर साइकिल नहीं देखी होगी. इस वीडियो में व्यक्ति को एक-पर-एक साइकिल चलाते हुए देख सकते हैं.
Desi Jugad Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन वायरल हो जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगता. कई बार अतरंगी और देसी जुगाड़ लोगों को काफी पसंद आते हैं. कोई कार से हेलीकॉप्टर बनाता है, तो कोई ईंट से कूलर बनाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. इस वीडियो में एक शख्स ने अजीबोगरीब स्टंट किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जा रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स सड़क पर साइकिल चलाता नजर आ रहा है. लेकिन ये साइकिल कोई साधारण साइकिल नहीं बल्कि जुगाड़ से बनाई गई एक अलग साइकिल है. वीडियो को देखकर लोग सोच रहे हैं कि आखिर ये साइकिल बनी कैसे? लोग ये भी सोच रहे हैं कि वह साइकिल पर कैसे चढ़ा और यह शख्स इतनी अजीब साइकिल कैसे चला सकता है?
अब तक आपने डबल डेकर बस तो देखी होगी लेकिन डबल डेकर साइकिल नहीं देखी होगी. इस वीडियो में व्यक्ति को एक-पर-एक साइकिल चलाते हुए देख सकते हैं. इसलिए आप इसे डबल-डेकर साइकिल समझ सकते हैं. वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति को डबल डेकर साइकिल चलाते हुए दिखाया गया है. सामान्य साइकिल से ऊंची होने के बावजूद भी यह शख्स इस साइकिल को आसानी से चलाता नजर आ रहा है. लेकिन वीडियो देखने के बाद लोगों के मन में एक ही सवाल है कि आखिर दादाजी इस साइकिल से कैसे उतरेंगे?
कैप्शन..?
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) May 30, 2023
☺️ pic.twitter.com/GwZyW4Crkf
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग ऐसी साइकिल बनाने के बारे में भी जानना चाहते हैं. इस साइकिल में एटलस के फ्रेम को काटकर सामान्य साइकिल से जोड़ा गया है. कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, 'सर ये महान ताऊ जी ऊपर चढ़े कैसे….. घर पर तो मुमकिन है.. रोड पर भी बिना सहारे के तो बिल्कुल भी नहीं.. चढ़ सकते', एक और यूजर ने लिखा, 'सर ..बाक़ी तो सब ठीक है अब ये नीचे कैसे उतरेंगे अब.'
ये भी पढ़ें-