मिया खलीफा के लिए बुजुर्ग ने रखा करवा चौथ का व्रत, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: वीडियो में एक बूढ़े शख्स ने मियां खलीफा के लिए करवाचौथ का व्रत कर डाला, इतना ही नहीं, शख्स ने मिया खलीफा को देखकर ही अपना व्रत खोला. आपको बता दें कि मिया खलीफा एक पॉर्न स्टार है.
![मिया खलीफा के लिए बुजुर्ग ने रखा करवा चौथ का व्रत, वीडियो हो रहा वायरल Elderly man kept Karva Chauth fast for Mia Khalifa Video goes viral on social media मिया खलीफा के लिए बुजुर्ग ने रखा करवा चौथ का व्रत, वीडियो हो रहा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/3f1d20e62a9da2ff88bb8cf7731df3f41729575104190855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: दुनिया में तरह तरह के लोग हैं जिन्हें फेमस होने के लिए कुछ भी करने की पड़ी है. हरकतें ऐसी कि देखकर शर्म आ जाए. लाइक और व्यूज पाने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसे देखने के बाद आप भी अपना माथा पकड़कर उसे दीवार पर पीटने के लिए मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में एक बूढ़े शख्स ने मिया खलीफा के लिए करवाचौथ का व्रत कर डाला, इतना ही नहीं, शख्स ने मिया खलीफा को देखकर ही अपना व्रत खोला. आपको बता दें कि मिया खलीफा एक पॉर्न स्टार है.
शख्स ने मिया खलीफा के लिए रखा व्रत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के लिए आपका कलेजा, दिल और दिमाग सब मजबूत होना चाहिए, अगर आप थोड़ा भी तनाव बर्दाश्त नहीं कर सकते तो वीडियो को खोलिएगा नहीं, क्योंकि इसे देखने के बाद आप जोर जोर से अपने सिर को दीवार पर पटकने लग जाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने करवा चौथ के रीति रिवाज को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है, जहां महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ रखकर उनकी पूजा करती हैं, वहीं वीडियो में एक बूढ़े शख्स ने एक महिला के लिए करवा चौथ का व्रत रखा, और ये महिला कोई और नहीं बल्कि मशहूर पॉर्न स्टार मिया खलीफा थी.
यह भी पढ़ें: डेटिंग एप पर खोज रहा था बीवी, लग गया 21 लाख रुपये का घाटा, वजह हैरान कर देगी
मिया खलीफा को देखकर खोला उपवास
शख्स ने पूरा दिन उपवास रखकर शाम को बकायादा घर की छत पर जाकर चांद का दीदार किया, इसके बाद शख्स ने छलनी से मिया खलीफा की तस्वीर को देखकर अपना व्रत खोला. इस दौरान बूढ़े शख्स ने हाथ में पूजा की थाली, छलनी में दिया भी रखा हुआ था. इसके बाद छत की दीवार पर चिपके हुए मिया खलीफा के पोस्टर को शख्स ने बिल्कुल वैसे ही देखा जैसे करवा चौथ पर पत्नी अपने पति को देखती है. वीडियो देखकर आप हंसे या रोएं ये आपके ऊपर है, लेकिन सोशल मीडिया लोग इस शख्स को भर भर कर ताने दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: फेक पांडा के बाद चीन ने फेक व्हेल दिखा लगाया चूना, फिर दर्शकों ने ऐसे किया हंगामा
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को @guru_ji_ayodhya नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. तो वहीं कई लोगों ने वीडियो पर अपनी तीखी और मजेदार प्रतिक्रियाएं दी है. एक यूजर ने लिखा...मिया खलीफा कह रही होगी कि मेरी किस्मत फूट गई. एक और यूजर ने लिखा...हिंदू भावनाओं का मजाक बनाते हुए थोड़ी तो शर्म आ रही होगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चाचा आपने तो हद कर दी.
यह भी पढ़ें: पहले किया मां-बाप का कत्ल, फिर लाश के साथ बिताए चार साल, बेहद खौफनाक है यह बेटी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)