बुजुर्ग पर चढ़ा दीवाली का खुमार, सिगरेट से जलाकर उड़ा दी रॉकेट
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक बुजुर्ग शख्स को सिगरेट से रॉकेट जलाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
![बुजुर्ग पर चढ़ा दीवाली का खुमार, सिगरेट से जलाकर उड़ा दी रॉकेट Elderly man lit a rocket with a cigarette On Diwali Celebration बुजुर्ग पर चढ़ा दीवाली का खुमार, सिगरेट से जलाकर उड़ा दी रॉकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/24/e28a33e8b587b67c3136a1fdf65010171666582470775212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali Viral Video: देशभर में दिवाली (Diwali) का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान जहां लोग एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामना के साथ मिठाई भेंट कर रहे हैं. वहीं कई लोगों को घरों को सजाने के साथ ही रंगोली बनाते देखा जा रहा है. इस बीच बच्चे पटाखे (Cracker) से आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं.
फिलहाल इसी बीच एक बुजुर्ग शख्स का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बुजुर्ग शख्स को खतरों के खिलाड़ी अंदाज में रॉकेट जलाते देखा जा रहा है. एक आम शख्स भी रॉकेट या फिर किसी भी पटाखे को जलाने से पहले सावधानी बरतता है. वहीं बुजुर्ग शख्स खतरों से खेलते हुए यह कारनामा करते नजर आ रहे हैं.
The founder of NASA was definitely from India 😊😊 pic.twitter.com/lbWlbjHB07
— Susanta Nanda (@susantananda3) October 21, 2022
वायरल हो रही इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'नासा के संस्थापक निश्चित रूप से भारत के थे'. फिलहाल वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स मुंह में सिगरेट दबाए खड़े नजर आ रहे हैं. जो एक के बाद एक रॉकेट को हाथ में पकड़कर सिगरेट से जलाकर छोड़ते देखे जा रहे हैं.
वीडियो में बुजुर्ग शख्स को एक बार भी रॉकेट या फिर उससे निकल रही चिंगारी से डरते हुए नहीं देखा गया है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इस वीडियो को शेयर कर दिवाली की बधाई दे रहे हैं. फिलहाल हैरत में पड़े यूजर्स वीडियो को देख कमेंट कर इस तरह खतरनाक अंदाज में दिवाली नहीं मनाने की सलाह दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: सांप को गले में डाल ब्रश करती नजर आई छोटी बच्ची
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)