Diwali Viral Video: देशभर में दिवाली (Diwali) का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान जहां लोग एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामना के साथ मिठाई भेंट कर रहे हैं. वहीं कई लोगों को घरों को सजाने के साथ ही रंगोली बनाते देखा जा रहा है. इस बीच बच्चे पटाखे (Cracker) से आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं.
फिलहाल इसी बीच एक बुजुर्ग शख्स का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बुजुर्ग शख्स को खतरों के खिलाड़ी अंदाज में रॉकेट जलाते देखा जा रहा है. एक आम शख्स भी रॉकेट या फिर किसी भी पटाखे को जलाने से पहले सावधानी बरतता है. वहीं बुजुर्ग शख्स खतरों से खेलते हुए यह कारनामा करते नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रही इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'नासा के संस्थापक निश्चित रूप से भारत के थे'. फिलहाल वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स मुंह में सिगरेट दबाए खड़े नजर आ रहे हैं. जो एक के बाद एक रॉकेट को हाथ में पकड़कर सिगरेट से जलाकर छोड़ते देखे जा रहे हैं.
वीडियो में बुजुर्ग शख्स को एक बार भी रॉकेट या फिर उससे निकल रही चिंगारी से डरते हुए नहीं देखा गया है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इस वीडियो को शेयर कर दिवाली की बधाई दे रहे हैं. फिलहाल हैरत में पड़े यूजर्स वीडियो को देख कमेंट कर इस तरह खतरनाक अंदाज में दिवाली नहीं मनाने की सलाह दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: सांप को गले में डाल ब्रश करती नजर आई छोटी बच्ची